/newsnation/media/media_files/2025/01/04/D3OGArF0BrAbhx6Rkmkc.jpg)
भारत का चीन को करारा जवाब Photograph: (News Nation)
India China:भारत और चीन के रिश्तों पर लद्दाख को लेकर जमी बर्फ पिघलनी शुरू ही हुई थी कि ड्रैगन ने फिर नई चाल चल दी. लद्दाख के होतान में चीन ने दो नई काउंटी बनाने का ऐलान किया है, जो भारत का हिस्सा है. इस क्षेत्र पर चीन का अवैध कब्जा है. चीन ने इस जगह पर काउंटी का ऐलान कर स्थिति और बिगाड़ दी है. आइए जानते हैं क्या इस मुद्दे पर भारत और चीन के बीच विवाद और भारत ने कैसे चीन को करारा जवाब दिया.
जरूर पढ़ें: Lalu Yadav के ऑफर Nitish Kumar का बड़ा बयान, ‘हम गलती से दो बार इधर-उधर चले गए थे, अब हमेशा साथ रहेंगे’
क्या है काउंटी विवाद?
चीन ने शिंजियांग उइगर स्वायत्त इलाके में दो नए काउंटी हेआन काउंटी और हेकांग काउंटी बनाने का ऐलान किया है. हेआन काउंटी की प्रशासनिक सीट होंगलिउ टाउनशिप में बनाई गई है, जबकि हेकांग काउंटी की सीट ज़ेयिडुला टाउनशिप में स्थित है. हेआन काउंटी लगभग 38,000 वर्ग KM के क्षेत्र को कवर करता है.इसमें भारत का अक्साई चिन का एक बड़ा हिस्सा भी शामिल है.
जरूर पढ़ें: China Dam Project: भारत की आपत्ति के बाद चीन की सफाई, दिया ये बड़ा आश्वासन, क्या दावे पर खरा उतरेगा ड्रैगन?
यह वही इलाका है जिसे भारत अपनी संप्रभुता का हिस्सा मानता है. इन जिलों के अधिकांश इलाके भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आते हैं. 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान चीन ने अक्साई चिन के 38,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर लिया था.
जरूर पढ़ें: Nanded Blast Case 2006: 18 साल बाद आया फैसला, कोर्ट ने सभी 9 आरोपियों को किया बरी, जानिए- क्या रही वजह?
भारत का करारा जवाब
भारत ने चीन की नई चाल पर करारा जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘इन तथाकथित काउंटी के अधिकार क्षेत्र के कुछ हिस्से भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आते हैं. हमने इस क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र पर अवैध चीनी कब्जे को कभी स्वीकार नहीं किया है.'
#WATCH | #India lodges a formal protest with #China over the announcement of two new counties in Hotan Prefecture, which fall within India's Union Territory of Ladakh.
— PB-SHABD (@PBSHABD) January 3, 2025
Find the complete story on #PBSHABD. Free to sign up and use for media organizations on https://t.co/ymeCiFc3hx… pic.twitter.com/HqEl99B7zr
उन्होंने आगे कहा, 'नई काउंटी के निर्माण से न तो इस क्षेत्र पर हमारी संप्रभुता के बारे में भारत की दीर्घकालिक और सुसंगत स्थिति पर कोई असर पड़ेगा और ना ही चीन के अवैध और जबरन कब्जे को वैधता मिलेगी. हमने कूटनीतिक चैनलों के जरिए से चीनी पक्ष के समक्ष गंभीर विरोध दर्ज कराया है.’