Trump के शपथ ग्रहण से पहले India आएंगे अमेरिकी NSA, दौरे पर टिकीं दुनिया की निगाहें, जानिए- क्यों अहम?

Indo US News: भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते नई ऊंचाई को छू रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण से पहले अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन भारत दौरे पर आएंगे. जानिए क्या है पूरी खबर?

Indo US News: भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते नई ऊंचाई को छू रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण से पहले अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन भारत दौरे पर आएंगे. जानिए क्या है पूरी खबर?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India America News

भारत आएंगे अमेरिकी NSA Photograph: (Social Media)

Indo US News: भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते और मजबूत होते जा रहे हैं. यूएस में नवर्निवाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण से पहले अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जेक सुलिवन (Jake Sullivan) भारत दौरे पर आएंगे. उनका ये दौरा दो दिवसीय होगा. मिली जानकारी के अनुसार, जेक सुलिवन 5 और 6 जनवरी को भारत दौरे पर रहेंगे. ऐसे में अमेरिकी एनएसए के भारत दौरे पर दुनिया की निगाहें टिक गई हैं. आइए जानते हैं NSA सुलिवन का दौरा कितना अहम?

Advertisment

जरूर पढ़ें: Food Market में भीषण लगने से हाहाकार, 8 लोगों की मौत, 15 की हालत गंभीर, सन्न कर देगा हादसे का Video!

दौरे को लेकर MEA ने दी जानकारी

भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन के दौरे को लेकर मीडिया को जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन भारत आने वाले हैं. वह अपने भारतीय समकक्ष एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे. यह रिश्ता इतना मजबूत है कि दोनों देशों (भारत-अमेरिका) के बीच लगातार चर्चा होती रहती है.'

US NSA सुलिवन का दौरा क्यों अहम?

अमेरिकी अधिकारी जॉन किर्बी ने बताया कि NSA जेक सुलिवन 5 और 6 जनवरी को भारतीय NSA अजीत डोभाल के साथ नई दिल्ली में एक अहम बैठक करेंगे. अपने दौरे के दौरान एनएसए जुलिवन भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे. वे IIT दिल्ली का भी दौरा करेंगे. US NSA सुलिवन का दौरा भारत के लिए कई मायनों में अहम है. इससे भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को एक नई ऊंचाई मिलेगी.

जरूर पढ़ें: JK News: जम्म-कश्मीर के बांदीपोरा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 2 जवानों की मौत, 3 घायल

किन मुद्दों पर होगी चर्चा

अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन के दौरे भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा होगी. साथ ही अंतरिक्ष, रक्षा, स्ट्रैटिजिक टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन से लेकर इंडो-पैसिफिक और उससे आगे की साझा सुरक्षा प्राथमिकताओं तक के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हो सकती है.

जरूर पढ़ें: Chhattisgarh से नक्सलियों को सफाया जारी, सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 नक्सली, जानिए- क्या है ताजा अपडेट 

national news INDIA National News In Hindi latest news in Hindi US NSA Jake Sullivan india america relation national news hindi news India America trending national news ajit dobhal news nsa ajit doval news Ajit Dobhal India America relations latest national news
      
Advertisment