JK News: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 4 जवानों की मौत

JK News: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बड़ा हादसा हुआ है. सेना की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. गाड़ी के खाई में गिरने से ये हादसा हुआ है. हादसे में 4 जवानों की मौत गई है.

JK News: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बड़ा हादसा हुआ है. सेना की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. गाड़ी के खाई में गिरने से ये हादसा हुआ है. हादसे में 4 जवानों की मौत गई है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Army Vehicle Falls into Gorge

खाई में गिरी सेना की गाड़ी Photograph: (Social Media)

JK News: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आई है. बांदीपोरा में सेना की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. दर्दनाक हादसे में 4 जवानों की मौत होने की खबर है, जबकि एक जवानों को घायल बताया जा रहा है. सभी घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी स्थित अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सेना की गाड़ी के खाई में गिरने से हादसा हुआ है. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Uttarakhand Nikay Chunav: कांग्रेस को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, गहराया नेतृत्व संकट

गाड़ी के उड़ गए परखच्चे

सेना की गाड़ी के सड़क किनारे एक खाई में गिरने से उसके परखच्चे उड़ गए. गाड़ी इतनी बुरी तरह से डैमेज हो गई कि उसके पूर्जे-पूर्जे दूर जा गिरे. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों का जमावड़ा दिखा. बांदीपुरा जिले में वुलर व्यूपॉइंट के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई जबकि एक घायल है.

जरूर पढ़ें: Bihar के दरभंगा में पुलिस टीम पर बड़ा हमला, आरोपी को करने गई थी अरेस्ट, हथियार छीनने की भी हुई कोशिश

हादसे पर डॉक्टर का बयान

हालांकि, इससे पहले बांदीपुरा के जिला अस्पताल ने हादसे को लेकर बड़ी अहम जानकारी साझा की थी. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मसरत इकबाल वानी ने कहा, '5 घायलों को यहां लाया गया था, जिनमें से 2 को मृत लाया गया, 3 घायलों की हालत गंभीर थी जिन्हें आगे के इलाज के लिए श्रीनगर रेफर किया गया है.' हादसे के बाद सुरक्षाबलों के आला-अधिकारी घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंच गए.

यहां देखें- घटना स्थल का वीडियो

जरूर पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, डीसी ऑफिस पर भयंकर हमला, पत्थर फेंकते दिखे उपद्रवी

national news latest-news-hindi National News In Hindi national news hindi news trending national news jk news in hindi J&k News Bandipora latest national news JK News Today Bandipora Road Accident
      
Advertisment