Uttarakhand Nikay Chunav: कांग्रेस को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, गहराया नेतृत्व संकट

Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में 23 जनवरी को निकाय चुनाव होने हैं. इससे पहले प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Uttarakhand News

मथुरा दत्त जोशी Photograph: (Social Media)

Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दिग्गज नेता मथुरा दत्त जोशी ने इस्तीफा दे दिया था. मथुरा दत्त जोशी पार्टी में उपाध्यक्ष के पद पर थे. ऐसे में उनके अचानक से इस्तीफा देने से पार्टी में नेतृत्व संकट गहरा गया है. उत्तराखंड में 23 जनवरी को निकाय चुनाव होने हैं, ऐसे में इतनी कम समय में नए उपाध्यक्ष का चयन पार्टी के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण जरूर होगा.   

Advertisment

जरूर पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, डीसी ऑफिस पर भयंकर हमला, पत्थर फेंकते दिखे उपद्रवी

मथुरा दत्त ने क्यों दिया इस्तीफा

मथुरा दत्त जोशी अपनी पत्नी के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के लिए टिकट मांग रहे थे. कांग्रेस आलाकमान ने ऐसा नहीं किया. इसी बात को लेकर मथुरा दत्त जोशी खफा हो गए. इसके बाद उन्होंने ये चौंकाने वाला कदम उठाया और फिर अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

जरूर पढ़ें: Maharashtra की सियासत में होगा बड़ा उलटफेर? फडणवीस की तारीफों के पुल बांध रहे विरोधी, समझिए- मायने

इतना ही नहीं उन्होंने पिथौरागढ़ से विधायक मयूख मेहर के इस्तीफे या सस्पेशन की भी बात कही थी, इसके लिए जोशी ने तीन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन पार्टी की ओर से इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इन्हीं बातों के चलते मथुरा दत्त ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. खबर है कि मथुरा दत्त अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

जरूर पढ़ें: HMPV Virus: क्या है एचएमपीवी वायरस, China में अस्पतालों-श्मशान घाटों पर बढ़ी भीड़, जानिए कैसे करें बचाव?

उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025

उत्तराखंड में निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान बीते साल 2024 में हुआ था. तब निर्वाचन आयोग ने बताया था कि 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. इसके बाद 31 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच हुई. नाम वापसी की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2025 थी. इसके बाद 3 जनवरी 2025 को चुनाव चिन्ह बांटे गए. मतदान की तारीख 23 जनवरी 2025 तय की गई है. मतगणना की तारीख 25 जनवरी 2025 होगी. 

जरूर पढ़ें: India Pakistan: अब इस ‘जंग’ में भी पाकिस्तान को भारत ने दी मात, जानिए- क्यों छिड़ा ‘T’ पर बवाल?

congress Uttarakhand BJP state News in Hindi Uttarakhand News uttarakhand politics
      
Advertisment