""
Advertisment

Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, डीसी ऑफिस पर भयंकर हमला, पत्थर फेंकते दिखे उपद्रवी

Manipur Violence: मणिपुर के कांगपोकपी में भड़की हिंसा में पुलिस अधिकारी मनोज प्रभाकर घायल हो गए हैं. हिंसा के बाद हालात काफी तनाव पूर्ण हो गए हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Manipur News

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा Photograph: (Social Media)

Advertisment

Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की आग भड़क गई है. कांगपोकपी (Kangpokpi) इलाके में हिंसा के बाद हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं. उपद्रवियों ने डीसी ऑफिस पर भयंकर हमला किया है. सुरक्षा बलों के कुछ जवानों के घायल होने की खबर है. हिंसा ग्रस्त इलाके से कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उपद्रवी सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करते हुए दिख रहे हैं.

जरूर पढ़ें: Maharashtra की सियासत में होगा बड़ा उलटफेर? फडणवीस की तारीफों के पुल बांध रहे विरोधी, समझिए- मायने

हिंसा में कुकी विद्रोहियों का हाथ

एक रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर के कांगपोकपी में भड़की इस हिंसा में पुलिस अधिकारी मनोज प्रभाकर घायल हो गए हैं. हिंसा के बाद हालात काफी तनाव पूर्ण हो गए हैं. सुरक्षा बल हालात पर कंट्रोल पाने की तमाम कोशिशों में लगे हुए हैं. फिर उपद्रवियों हिंसा को भड़काने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस हिंसा में कुकी विद्रोहियों का हाथ है. 

यहां देखें- मणिपुर हिंसा के वीडियो

उपद्रवियों ने पत्थरबाजी

कुकी विद्रोहियों ने काफी आक्रामक रूप से डीसी ऑफिस पर हमला किया. हमलावर कुकी विद्रोही काफी संख्या में थे. उन्होंने बहुत ही तेज के साथ डीसी ऑफिस पर हमला किया. सुरक्षा बलों ने उनके हमले का जवाब देने की कोशिश की, जवाबी कार्रवाई में कुछ विद्रोहियों के भी घायल होने की खबर है.

जरूर पढ़ें: HMPV Virus: क्या है एचएमपीवी वायरस, China में अस्पतालों-श्मशान घाटों पर बढ़ी भीड़, जानिए कैसे करें बचाव?

यहां- देखें वीडियो 

जरूर पढ़ें: India Pakistan: अब इस ‘जंग’ में भी पाकिस्तान को भारत ने दी मात, जानिए- क्यों छिड़ा ‘T’ पर बवाल?

जरूर पढ़ें: China Dam Project पर भारत की टो टूक, '…गतिविधियों से न पहुंचे नुकसान', एक्शन में आई मोदी सरकार!

Manipur violence Manipur
Advertisment "
Advertisment
Advertisment