/newsnation/media/media_files/2025/01/03/TANrO4B07A42Y2gPj7wJ.jpg)
भारत का PAK को करारा जवाब Photograph: (News Nation)
India Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव जगजाहिर है. भारत ने आतंकवाद के खिलाफ ‘जंग’ में पाकिस्तान को मात दे दी है. भारत ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) के एक बयान पर करारा जवाब दिया है. इशाक डार ने भारत के साथ संबंधों को लेकर बयान दिया था कि ‘टैंगों के लिए दो लोगों की जरूरत होती है’. आइए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच ‘T’ को लेकर क्यों बवाल छिड़ा हुआ है.
जरूर पढ़ें: China Dam Project पर भारत की टो टूक, '…गतिविधियों से न पहुंचे नुकसान', एक्शन में आई मोदी सरकार!
भारत ने PAK को समझाया ‘T’ का मतलब
भारत ने अब पाकिस्तान को ‘टी’ का मतलब समझा दिया. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए कहा कि इशाक डार के बयान में ‘टी’ का मतलब ‘टैंगो’ से नहीं बल्कि ‘टेररिज्म’ है. भारत के इस बयान के बाद यकीन मानिए पाकिस्तान अपना सा मुंह लेकर रह जाएगा. बता दें कि भारत हमेशा से ही कहता आया है कि पाकिस्तान के साथ जब तक रिश्ते सुधर नहीं सकते तब तक वो आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं करता.
जरूर पढ़ें: Chandan Gupta Murder Case में 7 साल बाद बड़ा फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद, जानिए- कितनी खौफनाक थी ये वारदात
#WATCH | Delhi: On Pakistan Deputy PM and Foreign Minister Ishaq Dar's statement regarding ties with India 'it takes two to tango', MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, " The relevant 'T' word there is 'terrorism' and not 'tango'..." pic.twitter.com/2hrTW75ScR
— ANI (@ANI) January 3, 2025
जरूर पढ़ें:Chhattisgarh से नक्सलियों को सफाया जारी, सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 नक्सली, जानिए- क्या है ताजा अपडेट
भारत ने पाकिस्तान के पाले में डाली गेंद
भारत और पाकिस्तान के बीच 2019 से व्यापारिक संबंध ठंडे बस्ते में पड़े हुए हैं. पाकिस्तानी डिप्टी पीएम इशाक डार ने दोनों देशों के बीच बिड़गते संबंधों के लिए एक तरह से भारत को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि ‘टैंगों के लिए दो लोगों की जरूरत होती है’. अब भारत ने पाकिस्तान के पाले में गेंद डाल दी है. भारत ने साफ-साफ कह दिया कि जब तक पाकिस्तान आतंक की फैक्टी को बंद नहीं करता है, तब उसके साथ किसी भी तरह के रिश्ते नहीं रह सकते हैं.