/newsnation/media/media_files/2025/01/03/N0Hou6s0OMXIMejZ9TOi.jpg)
नक्सली (फाइल फोटो) Photograph: (Social Media)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफाए का ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों ने आज यानी शुक्रवार को नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन का अंजाम दिया है. यहां सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं. मुठभेड़ अभी जारी है. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से नक्सलियों में हड़कंप मच गया. कुछ नक्सली जान बचाकर और फिर जंगली इलाकों में जाकर छिप गए. सुरक्षा बल इन नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं.
मारे गए तीन नक्सली
पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं. मुठभेड़ जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
Chhattisgarh | Three naxalists have been gunned down in an encounter with security forces in naxal-hit Gariaband district. The encounter is underway and further details are awaited: Superintendent of Police (ASP) Jitendra Chandrakar
— ANI (@ANI) January 3, 2025
11 नक्सलियों ने किया सरेंडर
नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली. छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सल लीडर विमाला चंद्रा उर्फ तारक्का सहित कुल 11 नक्सलियों ने सरेंडर किया. नक्सलिओं में एक DKSZCM तीन DVCM और एक डिप्टी कमांडर और दो ACM और चार प्लाटून सदस्य शामिल थे.
जरूर पढ़ें: अब 10 मिनट में ब्लिंकिट बचाएगी लोगों की जान! शुरू की एंबुलेंस सर्विस, इतनी देनी होगी कीमत
ऊपर था एक करोड़ से अधिक था ईनाम
ये सभी कट्टर नक्सली थे. इन नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की नाक में दम कर रखा था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने इन नक्सलियों ने सरेंडर किया. ये नक्सली छत्तीसगढ़ में भी एक्टिव थे. इन सभी नक्सलियों पर एक करोड़ तीन लाख रूपये का इनाम था. नक्सलियों के सफाए की दिशा में ये एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
जरूर पढ़ें: Taiwan America को सबक सिखाने को तैयार China! तैनात किया विशालकाय युद्धपोत, जानिए- कितना घातक?