Bangladesh ने किताबों में बदल दिया इतिहास, युनूस सरकार ने हसीना फैमिली पर की तगड़ी चोट, दुनिया हैरान!

Bangladesh Rewrite History: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. यूनुस सरकार ने किताबों में इतिहास बदल दिया है. सरकार ने मुक्ति संग्राम 1971 में मुजीबुर के योगदान को किताबों से हटा दिया है.

Bangladesh Rewrite History: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. यूनुस सरकार ने किताबों में इतिहास बदल दिया है. सरकार ने मुक्ति संग्राम 1971 में मुजीबुर के योगदान को किताबों से हटा दिया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Bangladesh News

बांग्लादेश ने किताबों में बदल दिया इतिहास Photograph: (News Nation)

Bangladesh Rewrite History: बांग्लादेश ने किताबों में अपना इतिहास बदल दिया है. वहां की अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की फैमिली पर तगड़ी चोट की है. यूनुस सरकार ने 1971 के मुक्ति संग्राम के इतिहास को इस तरह से बदल दिया है कि दुनिया हैरान रह गई है. बांग्लादेश में इतिहास की नई किताबों में पढ़ाया जाएगा कि देश को आजादी शेख हसीना के पिता बंगबंधु मुजीबुर रहमान ने नहीं बल्कि जियाउर रहमान ने दिलाई थी. साथ ही नई किताबों से मुजीब की 'राष्ट्रपिता' की उपाधि भी हटा दी गई है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: हिजाब बैन-मैरिटल रेप समेत इन 8 मामलों पर इस साल फैसला सुना सकता है SC, देश में दौड़ेगी बदलाव की लहर!

‘जियाउर ने की थी आजादी की घोषणा’

एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के राष्ट्रीय पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तक बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर एकेएम रियाजुल हसन बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 2025 के शैक्षणिक सत्र के लिए इतिहास की किताबों में अहम बदलाव किया गया है.

नई पाठ्यपुस्तकों में लिखा गया कि  ’26 मार्च 1971 को जियाउर रहमान ने बांग्लादेश की स्वतंत्रता की घोषणा की और 27 मार्च को उन्होंने बंगबंधु की ओर से स्वतंत्रता की एक और घोषणा की.’ यूनुस सरकार का ये कदम हसीना फैमिली के इतिहास को खत्म करने के रूप में देखा जा रहा है. 

जरूर पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में नया ट्विस्ट! 2025 में क्या एकजुट होगी पवार फैमिली?

कौन थे जियाउर रहमान? (Who was Ziaur Rahman)

जियाउर रहमान बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के संस्थापक थे. वे वर्तमान में बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया के पिता थे. खालिदा जिया और उनकी फैमिली का बांग्लादेश की सियासत में बड़ा अहम स्थान रहा है. खालिदा जिया बांग्लादेश की दो बार प्रधानमंत्री रही हैं. उनके पिता जियाउर रहमान बांग्लादेश के राष्ट्रपति रहे हैं.

जरूर पढ़ें: New Orleans Attack: कौन था शम्सुद-दीन जब्बार, जिसने US में भीड़ को ट्रक से रौंदा, हमले के ISIS से जुड़े तार!

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ उनकी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता रही है. हालांकि, बांग्लादेश के इतिहास को देखें तो शेख हसीना के पिता मुजीबुर रहमान के नेतृत्व में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के तहत बांग्लादेश को आजादी दिलवाने में पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ी गई थी. 

जरूर पढ़ें: Delhi-Maharashtra से 41 बांग्लादेशी घुसपैठिए अरेस्ट, ऐसे हुए थे दाखिल हैरान करता है रूट, रैकेट का भंडाफोड़

world news in hindi World News Bangladesh Sheikh Hasina bangladesh news bangabandhu sheikh mujibur rahman World News Hindi Attack on Sheikh Hasina Bangladesh News in Hindi Ziaur Rahman
      
Advertisment