New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/02/tRQk6FGOziR4jARDY3pC.jpg)
शम्सुद-दीन जब्बार Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शम्सुद-दीन जब्बार Photograph: (Social Media)
New Orleans Attack: अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में बुधवार को एक शख्स ने भीड़ को ट्रक से रौंद दिया. जिससे 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए. हालांकि, ट्रक ड्राइवर बाद में पुलिस के साथ गोलीबारी में मारा गया. जांच के दौरान मृतक की पहचान शम्सुद-दीन जब्बार के रूप में सामने आई है. साथ ही अचानक से भीड़ पर हुए इस हमले के तार आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हैं. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर शम्सुद-दीन जब्बार कौन था.
जरूर पढ़ें: Mamata on BSF: ‘बांग्लादेश से भारत में घुसैपठ करा रही BSF, TMC को नहीं करें बदनाम’, ममता का केंद्र पर हमला
पुलिस ने जब शम्सुद-दीन जब्बार को मार गिराया तो फिर बाद में ट्रक की जांच की. पुलिस को ट्रक से कई खतरनाक चीजें मिलीं. जांचकर्ताओं को ट्रक से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का झंडा और एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद हुई. इसके बाद अमेरिकी जांच एजेंसी FBI इस हमले को आतंकवादी हमले के रूप में देख रही है. इस तरह से न्यू ऑरलियंस अटैक के तार आतंकी संगठन ISIS से जुडे़. FBI अभी इस मामले में और गहनता से जांच कर रही है.
जरूर पढ़ें: 'घुसपैठियों की नर्सरी बन गया है पश्चिम बंगाल’, गिरिराज का CM ममता पर तीखा प्रहार, जरूर सुनना चाहिए बयान
Footage shows the moment the alleged suspect, Shamsud-Din Jabbar, navigated around a police car acting as a barricade to plow into a crowd of people in the French Quarter in New Orleans.
— Art Candee 🍿🥤 (@ArtCandee) January 1, 2025
:( pic.twitter.com/JPzG50lqY5
शम्सुद-दीन जब्बार अमेरिकी नागरिक था. उसकी उम्र 42 साल थी. उसने एक दशक से अधिक समय तक आर्मी में सेवा दी थी. 2009-2010 के दौरान कुछ समय के लिए अफगानिस्तान में भी तैनात रहा. उसका सर्विस रिकॉर्ड बेदाग था. उसे आतंकवाद के खिलाफ काम करने के लिए मेडल भी मिला था.
जरूर पढ़ें: Rajasthan News: बोरवेल से बाहर निकाली गई 3 साल की बच्ची, 10 दिन से फंसी हुई थी, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
जब्बार को लेकर पता चला है कि वो वैवाहिक कलह और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. उसके हालिया सोशल मीडिया पोस्ट मुस्लिम धर्म और कुरान से जुड़े हुए थे. जब्बार की दो शादियां हुई थीं, पहली पत्नी से उसका तलाक हो चुका था जबकि दूसरी बीवी के साथ उसका झगड़ा चल रहा था. बताया जा रहा है इस मानसिक तनाव के बीच वे आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रेरित हुआ.
जरूर पढ़ें: साल के पहले दिन जिनपिंग का बड़ा ऐलान, मिटा देंगे ताइवान का नामोनिशान, छिड़ेगा चीन-अमेरिका में महासंग्राम?