New Orleans Attack: कौन था शम्सुद-दीन जब्बार, जिसने US में भीड़ को ट्रक से रौंदा, हमले के ISIS से जुड़े तार!

New Orleans Attack: अमेरिका के न्यू ऑरलियंस हुए हमले में कई खुलासे हुए हैं. हमलावर पुलिस के साथ गोलीबारी में मारा गया, जिसकी पहचान शम्सुद-दीन जब्बार के रूप में सामने आई है, आइए जानते हैं कि कौन था वो?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
New Orleans Attack

शम्सुद-दीन जब्बार Photograph: (Social Media)

New Orleans Attack: अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में बुधवार को एक शख्स ने भीड़ को ट्रक से रौंद दिया. जिससे 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए. हालांकि, ट्रक ड्राइवर बाद में पुलिस के साथ गोलीबारी में मारा गया. जांच के दौरान मृतक की पहचान शम्सुद-दीन जब्बार के रूप में सामने आई है. साथ ही अचानक से भीड़ पर हुए इस हमले के तार आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हैं. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर शम्सुद-दीन जब्बार कौन था. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Mamata on BSF: ‘बांग्लादेश से भारत में घुसैपठ करा रही BSF, TMC को नहीं करें बदनाम’, ममता का केंद्र पर हमला

जब्बार के ट्रक से मिलीं खतरनाक चीजें

पुलिस ने जब शम्सुद-दीन जब्बार को मार गिराया तो फिर बाद में ट्रक की जांच की. पुलिस को ट्रक से कई खतरनाक चीजें मिलीं. जांचकर्ताओं को ट्रक से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) का झंडा और एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद हुई. इसके बाद अमेरिकी जांच एजेंसी FBI इस हमले को आतंकवादी हमले के रूप में देख रही है. इस तरह से न्यू ऑरलियंस अटैक के तार आतंकी संगठन ISIS से जुडे़. FBI अभी इस मामले में और गहनता से जांच कर रही है.

जरूर पढ़ें: 'घुसपैठियों की नर्सरी बन गया है पश्चिम बंगाल’, गिरिराज का CM ममता पर तीखा प्रहार, जरूर सुनना चाहिए बयान

यहां देखें- New Orleans Attack Video

कौन था शम्सुद-दीन जब्बार?

शम्सुद-दीन जब्बार अमेरिकी नागरिक था. उसकी उम्र 42 साल थी. उसने एक दशक से अधिक समय तक आर्मी में सेवा दी थी. 2009-2010 के दौरान कुछ समय के लिए अफगानिस्तान में भी तैनात रहा. उसका सर्विस रिकॉर्ड बेदाग था. उसे आतंकवाद के खिलाफ काम करने के लिए मेडल भी मिला था.

जरूर पढ़ें: Rajasthan News: बोरवेल से बाहर निकाली गई 3 साल की बच्ची, 10 दिन से फंसी हुई थी, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

ISIS से प्रेरित था जब्बार

जब्बार को लेकर पता चला है कि वो वैवाहिक कलह और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. उसके हालिया सोशल मीडिया पोस्ट मुस्लिम धर्म और कुरान से जुड़े हुए थे. जब्बार की दो शादियां हुई थीं, पहली पत्नी से उसका तलाक हो चुका था जबकि दूसरी बीवी के साथ उसका झगड़ा चल रहा था. बताया जा रहा है इस मानसिक तनाव के बीच वे आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रेरित हुआ.

जरूर पढ़ें: साल के पहले दिन जिनपिंग का बड़ा ऐलान, मिटा देंगे ताइवान का नामोनिशान, छिड़ेगा चीन-अमेरिका में महासंग्राम?

America News US News in hindi US News World News New Orleans Attack ISIS World News Hindi america News in Hindi America terrorist-attack world news in hindi Latest World News Latest World News In Hindi
      
Advertisment