/newsnation/media/media_files/2025/01/01/EbHNWMUxW0IdA4hFas6e.jpg)
चीन, ताइवान और अमेरिका Photograph: (Social Media)
China Taiwan America: साल 2025 का पहला दिन पूर्वी एशिया में जंग की आहट लेकर आया है. नए साल पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ऐलान किया कि अब ताइवान नहीं बचेगा. कोई ताकत चीन को ताइवान पर कब्जे से रोक नहीं पाएगी. राष्ट्रपति जिनपिंग का ये बयान ताइवान और उसके दोस्त अमेरिका को खुली चुनौती देने जैसा है. ऐसे में सवाल ये है कि 2025 में ताइवान का नामोनिशान मिटेगा और इस विवाद के चलते चीन और अमेरिका के बीच महासंग्राम छिड़ेगा.
जरूर पढ़ें: Happy New Year: 2025 का धमाकेदार आगाज, इस साल होंगी ये 7 बड़ी चीजें, जो देश को देंगी नई दिशा!
चीन की ताइवान को धमकी
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि ताइवान जलडमरूमध्य के दोनों ओर रहने वाले हम चीनी एक ही परिवार के सदस्य हैं. कोई भी हमारे बीच के रिश्ते को नहीं तोड़ सकता और कोई भी चीन के एकीकरण को कभी नहीं रोक सकता. ये ऐतिहासिक प्रवृत्ति है. इस तरह जिनपिंग ने ताइवान को धमकी दी है तो वहीं अमेरिका को भी सीधी चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका भी बीच में आया तो ऐसी बारूदी बारिश होगी कि चीन सागर से प्रशांत महासागर तक भारी तबाही मच जाएगी.
JUST IN: 🇨🇳🇹🇼 Chinese President Xi Jinping declares Taiwan as part of China in his official New Year address.
— BRICS News (@BRICSinfo) December 31, 2024
"The people on both sides of the Taiwan Strait are one family. No one can sever our family bonds, and no one can stop the historical trend of national reunification." pic.twitter.com/E8Y4veOyOD
ताइवान पर हमला कर सकता है चीन
चीन और ताइवान के बीच 2024 का साल काफी तनावपूर्ण रहा. चीन का ताइवान को लेकर सख्त रूख इस साल भी रह सकता है. दरअसल, ताइवान को चीन अपना हिस्सा मानता है और जिनपिंग ने तीसरे कार्यकाल में पहले ही साफ किया है कि ताइवान को नियंत्रण में लाने के लिए वो बल प्रयोग से भी पीछे नहीं हटेगा. मतलब साफ है कि साल 2025 में चीन किसी भी वक्त ताइवान पर हमला कर सकता है, क्योंकि इस वक्त अमेरिका में सत्ता परिवर्तन भी हो रहा है.
जरूर पढ़ें: Manmohan Singh Memorial Row: यहां बन सकता है पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक, केंद्र ने शुरू की प्रक्रिया