साल के पहले दिन जिनपिंग का बड़ा ऐलान, मिटा देंगे ताइवान का नामोनिशान, छिड़ेगा चीन-अमेरिका में महासंग्राम?

China Taiwan America: ताइवान को लेकर एक बार चीन और अमेरिका टकरा सकते हैं, क्योंकि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ताइवान को लेकर ऐसा बयान दिया है, जो अमेरिका को नागवार गुजरेगा.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
China Taiwan America

चीन, ताइवान और अमेरिका Photograph: (Social Media)

China Taiwan America: साल 2025 का पहला दिन पूर्वी एशिया में जंग की आहट लेकर आया है. नए साल पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ऐलान किया कि अब ताइवान नहीं बचेगा. कोई ताकत चीन को ताइवान पर कब्जे से रोक नहीं पाएगी. राष्ट्रपति जिनपिंग का ये बयान ताइवान और उसके दोस्त अमेरिका को खुली चुनौती देने जैसा है. ऐसे में सवाल ये है कि 2025 में ताइवान का नामोनिशान मिटेगा और इस विवाद के चलते चीन और अमेरिका के बीच महासंग्राम छिड़ेगा.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Happy New Year: 2025 का धमाकेदार आगाज, इस साल होंगी ये 7 बड़ी चीजें, जो देश को देंगी नई दिशा!

चीन की ताइवान को धमकी

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि ताइवान जलडमरूमध्य के दोनों ओर रहने वाले हम चीनी एक ही परिवार के सदस्य हैं. कोई भी हमारे बीच के रिश्ते को नहीं तोड़ सकता और कोई भी चीन के एकीकरण को कभी नहीं रोक सकता. ये ऐतिहासिक प्रवृत्ति है. इस तरह जिनपिंग ने ताइवान को धमकी दी है तो वहीं अमेरिका को भी सीधी चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका भी बीच में आया तो ऐसी बारूदी बारिश होगी कि चीन सागर से प्रशांत महासागर तक भारी तबाही मच जाएगी. 

जरूर पढ़ें: नए साल में दिल्ली-NCR में और होगा चमन, नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे विमान, सोनीपत से दौड़ेगी हाइड्रोन ट्रेन

ताइवान पर हमला कर सकता है चीन 

चीन और ताइवान के बीच 2024 का साल काफी तनावपूर्ण रहा. चीन का ताइवान को लेकर सख्त रूख इस साल भी रह सकता है. दरअसल, ताइवान को चीन अपना हिस्सा मानता है और जिनपिंग ने तीसरे कार्यकाल में पहले ही साफ किया है कि ताइवान को नियंत्रण में लाने के लिए वो बल प्रयोग से भी पीछे नहीं हटेगा. मतलब साफ है कि साल 2025 में चीन किसी भी वक्त ताइवान पर हमला कर सकता है, क्योंकि इस वक्त अमेरिका में सत्ता परिवर्तन भी हो रहा है. 

जरूर पढ़ें: सनातन धर्म पर केरल CM की विवादित टिप्पणी, BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिया आड़े हाथ, दिया ये चैलेंज

जरूर पढ़ें: Manmohan Singh Memorial Row: यहां बन सकता है पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक, केंद्र ने शुरू की प्रक्रिया

china taiwan relations Explainer in Hindi taiwan china taiwan America China Taiwan News China Taiwan Tension China Taiwan Conflict world news in hindi Latest World News China Taiwan dispute Explainer World News Hindi World News china Latest World News In Hindi
      
Advertisment