सनातन धर्म पर केरल CM की विवादित टिप्पणी, BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिया आड़े हाथ, दिया ये चैलेंज

Shehzad Poonawalla on Pinarayi Vijayan Remark: सनातन धर्म पर केरल के CM विजयन की टिप्पणी पर BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला भड़क गए हैं. उन्होंने CM विजयन के बयान को हिंदू धर्म का अपमान बताया.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Pinarayi Vijayan vs Shehzad Poonawalla

केरल सीएम विजयन पर पूनावाला का पलटवार Photograph: (Social Media)

Shehzad Poonawalla on Pinarayi Vijayan Remark: BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने केरल के CM पिनाराई विजयन को आड़े हाथ दिया. पूनावाला ने सीएम विजयन के सनातन धर्म को लेकर दिए बयान पर नाराजगी जताई है. उन्होंने सीएम विजयन को चैलेंज दिया कि क्या वे अन्य धर्मों के खिलाफ ऐसी ही टिप्पणी करने का साहस दिखाएंगे. बता दें कि CM विजयन ने जाति प्रथा के खिलाफ नारायण गुरु के विचारों का हवाला देते हुए सनातन धर्म को समाज में असमानता का वाहक बताया. उनके इसी बयान के बाद सियासी घमासान छिड़ा हुआ है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Manmohan Singh Memorial Row: यहां बन सकता है पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक, केंद्र ने शुरू की प्रक्रिया

'विजयन का बयान हिंदू धर्म का अपमान'

शहजाद पूनावाला ने सीएम विजयन के बयान को हिंदू धर्म का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि नया साल शुरू हो गया है, लेकिन वामपंथियों की मानसिकता नहीं बदली है. विजयन का बयान हिंदू धर्म का अपमान करने की वामपंथी परंपरा का हिस्सा है. उन्होंने विजयन पर वोटबैंक के लिए सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने का भी आरोप लगाया. पूनावाला ने विजयन के बयान की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए सवाल किया कि क्या वे किसी अन्य धर्म पर ऐसी टिप्पणी करने की हिम्मत करेंगे.

जरूर पढ़ें: Tahawwur Rana: भारत को बड़ी कामयाबी! जानिए- कौन है आतंकी तहव्वुर राणा, जिसे US सौंपने को तैयार

यहां सुने- शहजाद पूनावाला का पूरा बयान

जरूर पढ़ें: Extra-Marital Affair: दूसरे की बीवी से भारी पड़ गई आशिकी, छत पर चढ़ते ही हुआ ऐसा कांड, वायरल हो रहा Video

क्या है CM विजयन का बयान

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने शिवगिरी तीर्थयात्रा के दौरान सनातन धर्म की वर्णाश्रम व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि वंशानुगत व्यवसायों और जातिगत असमानता को बढ़ावा देने वाली ये व्यवस्था श्री नारायण गुरु की शिक्षाओं के विपरित है. उन्होंने नारायण गुरु के विचारों का हवाला देते हुए जाति प्रथा पर सवाल उठाए. उन्होंने सनातन धर्म को समाज में असमानता का वाहक बताया.

जरूर पढ़ें: NDA से अलग होंगे नीतीश कुमार? मकर संक्रांति के बाद Bihar Politics में हो सकता है बड़ा गेम, मिल रहे 5 संकेत!

national news latest-news-hindi trending national news Hindu Dharma Pinarayi Vijayan shehzad poonawalla National News In Hindi latest national news Sanatan Dharma kerala
      
Advertisment