Extra-Marital Affair: दूसरे की बीवी से भारी पड़ गई आशिकी, छत पर चढ़ते ही हुआ ऐसा कांड, वायरल हो रहा Video

Extra Marital Affair: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक युवक को दूसरे की बीवी से आशिकी करना भारी पड़ गया. लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Extra Marital Affair: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक युवक को दूसरे की बीवी से आशिकी करना भारी पड़ गया. लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
UP Crime News

आशिक की बेरहमी से पिटाई Photograph: (Social Media)

Extra-Marital Affair: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां के गजरौला इलाके में एक शख्स को दूसरे की बीवी से आशिकी करना भारी पड़ गया. वो अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए उसके सुसराल पहुंच गया था. जहां छत पर चढ़ते ही उसके साथ ऐसा कांड हुआ कि उसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. महिला के पति और अन्य पड़ोसियों ने उसको पकड़कर इतनी बेरहमी से पीटा कि वो लहूलुहान हो गया. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Delhi-Maharashtra से 41 बांग्लादेशी घुसपैठिए अरेस्ट, ऐसे हुए थे दाखिल हैरान करता है रूट, रैकेट का भंडाफोड़

आशिक की पिटाई का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, चूंकि वीडियो में गालियां हैं, इसलिए हम आपको यहां उसे दिखा नहीं सकते हैं. वायरल हो रहा वीडियो 2 मिनट से अधिक समय का है, जिसमें महिला के ससुरालीजन उस शख्स को लात-घूंसों से बेरहमी से पीटते हुए दिखते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स किस तरह से पिटाई से लहूलुहान हो जाता है. इस दौरान शख्स लोगों से उसे छोड़ने की गुहार भी लगाते हुए दिखता है.

जरूर पढ़ें: Tahawwur Rana: भारत को बड़ी कामयाबी! जानिए- कौन है आतंकी तहव्वुर राणा, जिसे US सौंपने को तैयार

कैसे पकड़ा गया ये शख्स

एक रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना बीते रविवार देर रात की है. एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए उसके ससुराल पहुंच गया. महिला घर में थी, इसलिए युवक ने छत के रास्ते उसके पास पहुंचने का फैसला किया. इसमें उसे सफलता भी, लेकिन अचानक से महिला के पति के पहुंचने पर पकड़ा गया.

जरूर पढ़ें: Turkey ने अकिंसी ड्रोन से सबको चौंकाया! हवा से टारगेट पर मारी सुपरसोनिक मिसाइल, भारत के लिए टेंशन, क्योंकि…

पुलिस ने शुरू की जांच

उसने प्रेमी युवक को पकड़ते ही शोर मचा दिया. इसके बाद घर के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों ने उसे पकड़कर जमकर पीट दिया. उन्होंने प्रेमी युवक पर जमकर लात घूंसे बरसाए. इसके बाद उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जरूर पढ़ें: Black Moon: क्या है ब्लैक मून का रहस्य, आज रात आसमान में दिखेगा दुर्लभ नजारा, 2024 को यादगार बनाने का है मौका

Viral Video UP News Latest UP News in Hindi up Crime news up crime news in hindi up news in hindi Amroha Extra Marital Affair extra marital affair crime man caught with lover beaten state News in Hindi
      
Advertisment