Delhi-Maharashtra से 41 बांग्लादेशी घुसपैठिए अरेस्ट, ऐसे हुए थे दाखिल हैरान करता है रूट, रैकेट का भंडाफोड़

Delhi-Maharashtra News: दिल्ली महाराष्ट्र में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है. पकड़े गए बांग्लादेशियों की संख्या 41 से अधिक बताई गई है. सभी को डिपोर्ट किया जा रहा है.

Delhi-Maharashtra News: दिल्ली महाराष्ट्र में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है. पकड़े गए बांग्लादेशियों की संख्या 41 से अधिक बताई गई है. सभी को डिपोर्ट किया जा रहा है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Illegal Bangladeshi arrested

पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी (फाइल फोटो) Photograph: (Social Media)

Delhi-Maharashtra News: देश में अवैध बांग्लादेशी के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. दिल्ली में 25 से अधिक जबकि महाराष्ट्र से 16 अवैध बांग्लादेशियों को अरेस्ट किया गया है. इस तरह 41 से अधिक अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है. सभी को बांग्लादेश डिपोर्ट करने की तैयारी की जा रही है. ये अवैध बांग्लादेशी भारत में कैसे दाखिल हुए और किस रूट से आए. इसको लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. इन अवैध बांग्लादेशियों की मदद करने वाले रैकेट का भी भंडाफोड़ हुआ है.  

Advertisment

जरूर पढ़ें: Surat में खौफनाक हादसा, छोटी क्रेन के ऊपर धड़ाम से गिरी बड़ी क्रेन, Video देख कांप जाएगी रूह!

दिल्ली: 25 से अधिक बांग्लादेशी अरेस्ट

दिल्ली से 25 से अधिक अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें से कई पास फर्जी आधार कार्ड और वोटर कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट मिले हैं. इस पर पुलिस को शक हुआ कि कोई न कोई इन अवैध बांग्लादेशियों के पीछे जरूर है, जिसने इनके यहां ठहरने और फर्जी डॉक्यूमेंट पाने में मदद की है.

जरूर पढ़ें: Turkey ने अकिंसी ड्रोन से सबको चौंकाया! हवा से टारगेट पर मारी सुपरसोनिक मिसाइल, भारत के लिए टेंशन, क्योंकि…

पुलिस ने पूरे रैकेट का किया भंडाफोड़

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच को और शख्त किया. पकड़े गए अवैध बांग्लादेशियों ने पूछताछ ने कई हैरान कर देने वाली बातों का खुलासा किया. उस आधार पर पुलिस अवैध बांग्लादेशियों को फर्जी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और वोटर कार्ड और उनके ठहरने में मदद करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया. दिल्ली पुलिस ने पूरे रैकेट पर भी सख्त कार्रवाई की है और कई लोगों को अरेस्ट भी किया है. 

जरूर पढ़ें: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे राजनाथ, बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की, जानिए- साल के आखिर में दर्शन करना क्यों अहम?

भारत में कैसे आए अवैध बांग्लादेशी?

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये लोग (अवैध बांग्लादेशी) मेघालय सीमा के जरिए भारत में बांग्लादेश से घुसपैठ करते थे. रैकेट के लोग इन लोगों को भारत में आने मदद करते थे और उनको फर्डी आधार कार्ड और वोटर भी बनाकर देते थे. दिल्ली पुलिस द्वारा भंडाफोड़ किए गए रैकेट के बारे में बोलते हुए स्पेशल कमीशन ऑफ पुलिस (स्पेशल सीपी) मधुप तिवारी ने बताया कि अप्रवासी मेघालय के आसपास की सीमाओं के माध्यम से भारत में घुसपैठ करते हैं और राजधानी एक्सप्रेस के माध्यम से दिल्ली पहुंचते हैं

महाराष्ट्र से 16 अवैध बांग्लादेशी अरेस्ट

वहीं, महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे समेत 3 शहरों से 16 बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया. बीते दिनों भी कई बांग्लादेशी घुसपैठियों को महाराष्ट्र से अरेस्ट किया गया है. महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों की तलाश जारी है.

जरूर पढ़ें: Black Moon: क्या है ब्लैक मून का रहस्य, आज रात आसमान में दिखेगा दुर्लभ नजारा, 2024 को यादगार बनाने का है मौका

maharashtra national news INDIA delhi latest-news-hindi National News In Hindi national news hindi news trending national news Illegal Bangladeshi Illegal Bangladeshi in india latest national news
      
Advertisment