/newsnation/media/media_files/2024/12/30/K1ajCIFAOTQnPKXaSRIg.jpg)
गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा Photograph: (Social Media)
Surat Crane Accident:गुजरात के सूरत में खौफनाक हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में एक छोटी क्रेन के ऊपर एक बड़ी क्रेन जा गिरी है. हादसे में छोटी क्रेन के ड्राइवर की मौत होने की खबर है. एक बड़ी कंपनी के परिसर में हुई इस घटना ने मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ा दिए. सन्न कर देने वाली ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका एक फुटेज सामने आया है. इस क्लीप को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है.
क्रेन गिरने से खौफनाक हादसा!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो @tv13gujarati के हैंडल से शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बड़ी क्रेन कैसे छोटी क्रेन पर आकर गिरती है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज महज 30 सेकेंड का है. आप इससे ही अंदाजा लगा सकते हैं कि हदासा कितनी तेजी हुआ. इस वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे. खबर लिखे जाने तक मृतक शख्स की पहचान सामने नहीं आई. पुलिस को मामले में शिकायत दी गई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
जरूर पढ़ें: Taliban ने महिलाओं को लेकर दिया ये कैसा फरमान, जानकर दंग रह जाएंगे आप, कहेंगे- गजब बेवकूफी है!
यहां देखें- हादसे का वीडियो
હૃદય કંપાવનાર વીડિયો: સુરતના મોલવન ગામે મોટી ક્રેન નાની ક્રેન પર પડતા નાની ક્રેનના ચાલકનું મોત, જુઓ CCTV#Surat#Molvan#crane#seriousinjury#cranedriverpic.twitter.com/vHN0DpXbtK
— TV13 Gujarati (@tv13gujarati) December 30, 2024
जरूर पढ़ें: White House छोड़ने से पहले बाइडेन ने कर दिया बड़ा खेला, उठाया ऐसा कदम, उखड़ जाएंगी रूस की सांसें!
कैसे हुआ ये भीषण हादसा
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ये भीषण हादसा कैसे हुआ. बड़ी क्रेन एक बड़े से कंटेनर को उठा रही होती है. इस दौरान छोटी क्रेन उसकी हेल्प में लगी हुई होती है. मौके पर कुछ कर्मचारी खड़े हुए दिखते हैं. तभी अचानक से बड़ा कंटेनर गिर जाता है, जिससे बड़ी क्रेन अनियंत्रित हो जाती है और फिर छोटी क्रेन पर जा गिरती है. हादसे में छोटी क्रेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है. दबने से छोटी क्रेन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत जाती है. हादसे होते ही अन्य कर्मचारी घटनास्थल से दूर जाकर खड़े हो जाते हैं.
जरूर पढ़ें: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे राजनाथ, बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की, जानिए- साल के आखिर में दर्शन करना क्यों अहम?