Surat में खौफनाक हादसा, छोटी क्रेन के ऊपर धड़ाम से गिरी बड़ी क्रेन, Video देख कांप जाएगी रूह!

Surat Crane Accident: गुजरात के सूरत में भीषण हादसा हुआ है. ये दुर्घटना एक छोटी क्रेन के ऊपर बड़ी क्रेन के गिरने की वजह से हुआ. इस घटना का वीडियो दिल को झकझोर कर रख देने वाला है.

Surat Crane Accident: गुजरात के सूरत में भीषण हादसा हुआ है. ये दुर्घटना एक छोटी क्रेन के ऊपर बड़ी क्रेन के गिरने की वजह से हुआ. इस घटना का वीडियो दिल को झकझोर कर रख देने वाला है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Gujarat News

गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा Photograph: (Social Media)

Surat Crane Accident: गुजरात के सूरत में खौफनाक हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में एक छोटी क्रेन के ऊपर एक बड़ी क्रेन जा गिरी है. हादसे में छोटी क्रेन के ड्राइवर की मौत होने की खबर है. एक बड़ी कंपनी के परिसर में हुई इस घटना ने मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ा दिए. सन्न कर देने वाली ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका एक फुटेज सामने आया है. इस क्लीप को देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Black Moon: क्या है ब्लैक मून का रहस्य, आज रात आसमान में दिखेगा दुर्लभ नजारा, 2024 को यादगार बनाने का है मौका

क्रेन गिरने से खौफनाक हादसा!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो @tv13gujarati के हैंडल से शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बड़ी क्रेन कैसे छोटी क्रेन पर आकर गिरती है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज महज 30 सेकेंड का है. आप इससे ही अंदाजा लगा सकते हैं कि हदासा कितनी तेजी हुआ. इस वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे. खबर लिखे जाने तक मृतक शख्स की पहचान सामने नहीं आई. पुलिस को मामले में शिकायत दी गई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

जरूर पढ़ें: Taliban ने महिलाओं को लेकर दिया ये कैसा फरमान, जानकर दंग रह जाएंगे आप, कहेंगे- गजब बेवकूफी है!

यहां देखें- हादसे का वीडियो

जरूर पढ़ें: White House छोड़ने से पहले बाइडेन ने कर दिया बड़ा खेला, उठाया ऐसा कदम, उखड़ जाएंगी रूस की सांसें!

कैसे हुआ ये भीषण हादसा

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ये भीषण हादसा कैसे हुआ. बड़ी क्रेन एक बड़े से कंटेनर को उठा रही होती है. इस दौरान छोटी क्रेन उसकी हेल्प में लगी हुई होती है. मौके पर कुछ कर्मचारी खड़े हुए दिखते हैं. तभी अचानक से बड़ा कंटेनर गिर जाता है, जिससे बड़ी क्रेन अनियंत्रित हो जाती है और फिर छोटी क्रेन पर जा गिरती है. हादसे में छोटी क्रेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है. दबने से छोटी क्रेन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत जाती है. हादसे होते ही अन्य कर्मचारी घटनास्थल से दूर जाकर खड़े हो जाते हैं. 

जरूर पढ़ें: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे राजनाथ, बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की, जानिए- साल के आखिर में दर्शन करना क्यों अहम?

gujarat surat Gujarat news today Gujarat News in hindi surat news accident in Surat state News in Hindi Surat Crane Accident
      
Advertisment