Taliban ने महिलाओं को लेकर दिया ये कैसा फरमान, जानकर दंग रह जाएंगे आप, कहेंगे- गजब बेवकूफी है!

Taliban banned windows: तालिबान ने एक बार फिर महिलाओं को लेकर सख्त फरमान सुनाया है. साथ ही एनजीओ से महिलाओं को नौकरी नहीं देने को कहा है. आइए जानते हैं क्या पूरी खबर

Taliban banned windows: तालिबान ने एक बार फिर महिलाओं को लेकर सख्त फरमान सुनाया है. साथ ही एनजीओ से महिलाओं को नौकरी नहीं देने को कहा है. आइए जानते हैं क्या पूरी खबर

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Taliban News

तालिबान का गजब फरमान Photograph: (Social Media)

Taliban banned windows: तालिबान अक्सर महिलाओं को लेकर अपने फैसलों के लेकर चर्चा में रहा है. अब उसने महिलाओं को लेकर एक ऐसा फरमान चुनाया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. ये भी हो सकता है कि आप तालिबान के इस कदम को बेवकूफी से भरा भी बताएं. तालिबान ने अब घरों में खिड़कियां बनाने पर रोक लगाई है. इतना ही नहीं उसने ये भी आदेश दिया है कि घरों में पहले से बनी हुई खिड़कियों को ईंटों से चिनावा कर बंद किया जाए. इस फरमान के पीछे तालिबान ने जो वजह बताई है, वो बेहद चौंकाने वाली है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Turkey ने अकिंसी ड्रोन से सबको चौंकाया! हवा से टारगेट पर मारी सुपरसोनिक मिसाइल, भारत के लिए टेंशन, क्योंकि…

घरों में खिड़कियों को किया बैन

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने शनिवार को आदेश दिया कि घरों में जहां से महिलाओं के नजर आने की संभावना हो, उन जगहों पर खिड़कियां बनाए जाने पर रोक है. साथ ही अगर घरों में पहले से ऐसी जगहों पर खिड़कियां हैं, जहां से महिलाओं को देखा जा सकता है, उनको भी ईंटों से बंद करवा दिया जाए.

जरूर पढ़ें: Turtles Smuggling: त्रिची एयरपोर्ट पर 2447 जिंदा कछुए जब्त, जानिए- क्या है तस्करी के पीछे का रहस्य?

फरमान के पीछे दिया ये तर्क

घरों में खिड़कियों प्रतिबंधित करने के पीछे तालिबान ने गजब का तर्क दिया है. उसने अपने इस फैसले के पीछे अश्लीलता को रोकने का हवाला दिया है. तालिबान के इस फरमान को लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. नेटिजंस इस फरमान को लेकर तरह-तरह की बातें बना रहे हैं.

जरूर पढ़ें: पत्तागोभी का पत्ता खाने से कैसे गई 14 वर्षीय लड़की की जान? सामने आई शॉकिंग वजह, जानिए- क्या बरतें सावधानियां?

‘महिलाओं को नौकरी ना दें…’

तालिबान ने अफगानिस्तान में काम कर रहीं एनजीओ पर सख्ती की है. तालिबान सरकार ने एक अन्य आदेश में कहा कि एनजीओ महिलाओं को रोजगार देना बंद करें. अगर वे ऐसा करने से नहीं मानेंगी तो उनका रजिस्ट्रेशन कैंसल कर दिया जाएगा. अगर एनजीओ को मान्यता रद्द किए जाने से बचना है तो फरमान का पालना करना ही होगा. तालिबान के इस फरमान की वजह से उन महिलाओं के सामने रोजगार का संकट गहरा गया है, जो एनजीओ में काम करती थीं.   

जरूर पढ़ें: Weather: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से बढ़ी मुसीबत, कई हाइवे बंद, उड़ानें प्रभावित, IMD ने जारी किया ये अलर्ट

world news in hindi World News taliban Afghan Taliban World News Hindi Latest World News In Hindi Taliban Ban on Windows
      
Advertisment