Turtles Smuggling: देश में छोटे कछुओं की तस्करी की समस्या बढ़ती जा रही है. त्रिची में आज यानी रविवार को 2447 जिंदा कछुए जब्त किए गए. ये कछुए त्रिची एयरपोर्ट पर जब्त किए गए. खुफिया इनपुट के आधारक पर AIU के अधिकारियों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. जो शख्स ने छिपाकर ले जा रहा था, पकड़े जाने पर उसके होश उड़ गए. उसका चेहरा पसीना पसीना होगा. ऐसे में सवाल ये हैं कि आखिर इन छोटे-छोटे कछुओं के पीछे तस्कर क्यों पड़े हुए हैं और इनकी तस्करी के पीछे का रहस्य क्या है.
जरूर पढ़ें: पत्तागोभी का पत्ता खाने से कैसे गई 14 वर्षीय लड़की की जान? सामने आई शॉकिंग वजह, जानिए- क्या बरतें सावधानियां?
कछुओं को लेकर मिला था खुफिया इनपुट
एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एआईयू को छोटे कछुओं की तस्करी को लेकर खुफिया जानकारी मिली थी. बताया गया था कि एक शख्स ने हजारों की संख्या में छोटे कछुओं को बैग में छिपाकर ले जा रहा था. इसके बाद एआईयू की टीम एक्टिव हो गई और त्रिची एयरपोर्ट पर बैग्स की सख्ती से जांच शुरू की.
जरूर पढ़ें: Weather: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से बढ़ी मुसीबत, कई हाइवे बंद, उड़ानें प्रभावित, IMD ने जारी किया ये अलर्ट
यहां देखें- छोटे कछुओं का वीडियो
त्रिची एयरपोर्ट के AIU के अधिकारियों ने एक यात्री द्वारा चेक-इन बैगेज में लाए गए 2447 जीवित कछुओं को जब्त किया. यात्री 29 दिसंबर को कुआलालंपुर से आया था. इस घटना से जुड़ीं कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि कैसे इन कछुओं को छिपाकर कुआलालंपुर से भारत के लिए लाया गया था.
जरूर पढ़ें: अवैध बांग्लादेशियों पर ताबड़तोड़ एक्शन, पकड़े गए इतने घुसपैठिए मच गया हड़कंप! सभी को किया गया डिपोर्ट
क्या है तस्करी के पीछे का रहस्य?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा बताया जाता है कि इन छोटे कछुओं का इस्तेमाल जादू-टोना में किया जाता है. साथ ही शक्तिवर्धक दवा बनाने, उसके मांस और हड्डियों के लिए तस्कर इनकी जान के पीछे पड़े हुए हैं. इन छोटे कुछओं की बड़े पैमाने पर तस्करी के पीछे यही रहस्य बताया जाता है.
जरूर पढ़ें: देश के पहले केबल ब्रिज का सफल टेस्ट, इंजीनियरिंग का है चमत्कार! ट्रायल रन का रेलमंत्री ने शेयर किया Video