/newsnation/media/media_files/2024/12/29/Z1cNaJCC3RLETdCAN4H1.jpg)
अंजी खड्ड पुल Photograph: (X/@IndiaInfra_)
Anji Khad Cable Stayed Bridge:भारतीय रेलवे ने इतिहास रच दिया है. देश के पहले केबल स्टे ब्रिज का सफल टेस्ट किया है. अंजी खड्ड केबल स्टे ब्रिज इंजीनियरिंग के चमत्कार से कम नहीं है. इस ऐतिहासिक उपबल्धि की वीडियो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया में शेयर किया है. इस ब्रिज से जम्मू कश्मीर में यातायात की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. आइए जानते हैं कि इस पुल की क्या खासियतें और इसके बनने से जम्मू-कश्मीर को क्या फायदे होंगे.
रेलमंत्री ने पोस्ट किया वीडियो
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अंजी खड्ड केबल-स्टेड पुल पर मालगाड़ी और ट्रकों के साथ लोड परीक्षण’. उन्होंने अपनी पोस्ट में ट्रायल का वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंजी खड्ड केबल स्टे ब्रिज कितना भव्य हुआ है. ट्रक पर मालगाड़ी को गुजरते हुए देखा जा सका है. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बने इस पुल की भव्यता देखते ही बनती हैं.
यहां देखें- Anji Khad Bridge Video
Load test with freight train and trucks on Anji Khad cable-stayed bridge.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) December 28, 2024
For USBRL, J&K pic.twitter.com/Eqk1zmRLD9
जरूर पढ़ें: JK से लेकर हिमाचल तक भारी बर्फबारी, मनाली में फंसे 2000 सैलानियों का निकाला गया सुरक्षित, लगा है लंबा जाम!
अंजी खड्ड ब्रिज की खासियतें
ये ब्रिज भारत की कनेक्टिविटी को नई दिशा देगा, जो पुल नदी तल से 331 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है. इस पुल का निर्माण 2017 में शुरू हुआ था.
अंजी खड्ड केबल स्टे ब्रिज की लंबाई 473.25 मीटर है, जिसमें 48 स्टील केबल्स लगाए गए हैं. यही केबल्स ब्रिज को स्थिरता और मजबूती प्रदान करती हैं.
🚨 Anji Khad Bridge - Engineering Marvel
— India Infra (@IndiaInfra_) December 26, 2024
Trial run of Tower Wagon completed !!
🔸 Connects Katra & Reasi on USBRL
🔸 On Anji River, Tributary of Chenab
🔸India's first cable stayed railway bridge
🔸Stands on single 331m tall pylon#AnjiKhadBridge#KashmirRailwaypic.twitter.com/nQp1kco7al
ये पुल एक एकल खंभे पर खड़ा है, जो इसकी डिजाइन को बेहद खास बनाता है. चिनाब नदी ब्रिज पर बने आर्च ब्रिज के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा-ऊंचा रेलवे पुल है.
अंजी खड्ड पुल उधमपुर श्रीनगर बारामुला रेलवे लिंक (USBRL) का हिस्सा है. बताया गया है कि इस पुल का डिजाइन बेहद खास तरीके से बनाया गया है.
पुल की डिजाइन ऐसी रखी गई है, जिससे ये भूकंप और तेज हवाओं को भी झेल सकता है.