Odisha Bus Accident: ओडिशा में बड़ा हादसा, तीर्थयात्रियों की बस पलटने से मचा हाहाकार, 4 लोगों की मौत, 30 घायल

Odisha Bus Accident: ओडिशा के कोरापुट जिले में बस हादसा हो गया. यात्रियों से भरी बस पलटने से चार लोगों की मौत जबकि 30 से अधिक घायल हो गए हैं.

Odisha Bus Accident: ओडिशा के कोरापुट जिले में बस हादसा हो गया. यात्रियों से भरी बस पलटने से चार लोगों की मौत जबकि 30 से अधिक घायल हो गए हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Odisha Bus Accident

बस पलटने से हादसा Photograph: (X/@ians_india)

Odisha Bus Accident: ओडिशा में बड़ा हादसा हो गया है. कोरापुट जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस पटल गई है, जिससे मौके पर हाहाकार मच गया. इस दुखद हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पास ही स्थित अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. ये एक्सीडेंट दपारी घाट पर बोइपरिगुडा पुलिस सीमा के अंतर्गत हुआ है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: JK से लेकर हिमाचल तक भारी बर्फबारी, मनाली में फंसे 2000 सैलानियों का निकाला गया सुरक्षित, लगा है लंबा जाम!

क्या रही हादसे की वजह?

एक रिपोर्ट के अनुसार, बस कटक से नियाली से होते हुए कोरापुट जिले के गुप्तेश्वर मंदिर जा रही थी. बस में करीब 50 यात्री सवार थे. सब कुछ ठीक था तभी अचानक बस अनियंत्रित हो गई. ड्राइवर ने बस पर काबू पाने की काफी कोशिश की है, लेकिन वो ऐसा नहीं कर सका. उसकी तमाम कोशिशें नाकाम नहीं और फिर बस पलट गई. ऐसा होते ही बस में चीख पुकार मच गई. बस की नीचे दबने से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 12 साल का एक लड़का भी शामिल है.  

यहां देखें- बस हादसे का वीडियो 

जरूर पढ़ें:रहस्यों से भरा संभल! पौराणिक काल के जिंदा सबूत मिले, खोज निकाल गए 68 में से 32 तीर्थ, पुलिस चौकी निर्माण शुरू

तेजी से शुरू किया गया बचाव कार्य

बस पलटते ही मौके पर मौजूद लोग हादसा का शिकार हुए यात्रियों की मदद को आगे आए. इस दौरान किसी ने पुलिस को एक्सीडेंट होनी की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तेजी से बचाव कार्य शुरू करवाया. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत बोरपारीगुडा अस्पताल भेजा गया. उनमें कई घायल लोगों की स्थिति अधिक गंभीर होने पर उनको जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. 

जरूर पढ़ें: Azerbaijan Plane Crash: बड़ा खुलासा! रूसी अटैक की वजह से क्रैश हुआ था अजरबैजान का विमान, पुतिन ने मांगी माफी

जरूर पढ़ें: China ने लॉन्च किया आसमानी जंग का ‘सुपर हथियार’, Video रिलीज कर दुनिया में मचाया तहलका! कैसे निपटेगा भारत?

odisha Accident national news latest-news-hindi Odisha News National News In Hindi bus accident odisha news in hindi Odisha Bus accident trending national news latest national news
      
Advertisment