/newsnation/media/media_files/2024/12/28/PzNkLMAuUFhSR1tLqReh.jpg)
पहाड़ी राज्यों में बर्फीली मुसीबत Photograph: (X/ANI)
Snowfall: जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक इस वक्त भारी बर्फबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को शुरू हुई बर्फबारी आज यानी शनिवार को भी जारी रही. डोडा, गंडोह, गांदरबल, पहलगाम, भद्रवाह घाटी समेत कई अन्य इलाकों में बर्फबारी हुई है. ऐसा ही बर्फीली मुसीबत हिमाचल और उत्तराखंड में देखने को मिली है. मनाली में फंसे 2000 हजार से अधिक सैलानिओं को सुरक्षित निकाला गया. पड़ाही राज्यों में इस वक्त जगह-जगह लंबा जाम देखने को मिल रहा है.
जरूर पढ़ें: Azerbaijan Plane Crash: बड़ा खुलासा! रूसी अटैक की वजह से क्रैश हुआ था अजरबैजान का विमान, पुतिन ने मांगी माफी
अटल टनल को किया गया बंद
हिमाचल प्रदेश से हजारों सैलानियों को रेस्क्यू किए जाने की भी खबर है. DSP केडी शर्मा ने कहा, ‘कल पूर्वानुमान जताया गया था कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी. इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर हमने सभी गाड़ियों की मूवमेंट सोलांग वैली से अटल टनल के लिए बंद कर दी थी.'
#WATCH मनाली, हिमाचल प्रदेश: DSP के.डी. शर्मा ने कहा, "कल पूर्वानुमान जताया गया था कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर हमने सभी गाड़ियों की मूवमेंट सोलांग वैली से अटल टनल के लिए बंद कर दी थी... बर्फबारी शुरू होने के साथ ही करीब 2000 वाहन फंस… pic.twitter.com/w1Q4QzEayE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 28, 2024
सुरक्षित निकाले गए सभी सैलानी
डीएसपी केडी शर्मा ने आगे बताया, ‘बर्फबारी शुरू होने के साथ ही करीब 2000 वाहन फंस गए थे. दिन में हमने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था. रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह तक चला. 1800 वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, लगभग 200 वाहनों में सवार पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. सोलंग वैली में काफी बर्फबारी हुई है. पर्यटकों और आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने सभी गाड़ियों को नहरकुंड के पास रोका है. पुलिस और प्रशासन द्वारा दी गई एडवायजरी का पालन करें.’
#WATCH कुल्लू (हिमाचल प्रदेश): सोलंग घाटी में भारी बर्फबारी हुई। pic.twitter.com/rmZu0N57mn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी
डोडा, गंडोह, गांदरबल, पहलगाम, भद्रवाह घाटी (Bhaderwah Valley) समेत कई अन्य इलाकों में बर्फबारी हुई है. चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई दिख रही है. स्थानीय प्रसाशन बर्फ को हटाने में लगा हुआ ताकि यातायात को फिर से शुरू किया जा सके.
Pahalgam, J&K: SDM Shurjeel Ali Naiku says, "As far as road connectivity is concerned, we had to clear the priority roads, and the relevant departments involved in this task have completed it. By this evening, we expect that the issues related due to snowfall in the interior… pic.twitter.com/h7tVd6riTT
— IANS (@ians_india) December 28, 2024
जरूर पढ़ें: Azerbaijan Plane Crash: बड़ा खुलासा! रूसी अटैक की वजह से क्रैश हुआ था अजरबैजान का विमान, पुतिन ने मांगी माफी