रहस्यों से भरा संभल! पौराणिक काल के जिंदा सबूत मिले, खोज निकाल गए 68 में से 32 तीर्थ, पुलिस चौकी निर्माण शुरू

Sambhal News: संभल की धरती रहस्यों से भरी हुई है. अभी तक की खुदाई में 68 तीर्थों में से 32 को खोज निकाला गया गया. साथ ही शाही जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी के निर्माण का काम भी शुरू हो गया है.

Sambhal News: संभल की धरती रहस्यों से भरी हुई है. अभी तक की खुदाई में 68 तीर्थों में से 32 को खोज निकाला गया गया. साथ ही शाही जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी के निर्माण का काम भी शुरू हो गया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Sambhal Update

प्राचीन रहस्य 'उगलता' संभल Photograph: (Social Media)

Sambhal News:संभल की धरती से जिस तरह से एक-एक प्राचीन चीजें निकल रही हैं. उससे तो यही लगता है कि संभल रहस्यों से भरा हुआ है.संभल में बीते कई दिनों से जारी खुदाई को लेकर एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है. खुदाई में सभी 19 कूंप मिल चुके हैं. 68 तीर्थों में से 32 तीर्थ मिल चुके हैं. इसके अलावा खुदाई में मिली तीन मंजिला बावड़ी पर राजा चंद्रविजय सिंह ने अपना दावा पेश किया गया. वहीं, आज यानी शनिवार को शाही मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी का भूमि पूजन किया गया.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Azerbaijan Plane Crash: बड़ा खुलासा! रूसी अटैक की वजह से क्रैश हुआ था अजरबैजान का विमान, पुतिन ने मांगी माफी

खोज निकाल गए 68 में से 32 तीर्थ

संभल में लगातार सबूतों के मिलने का सिलसिला जारी है. 19 कूपों और 68 तीर्थों वाला संभल लगातार जीवंत हो रहा है. संभल की पहचान बदलती जा रही है. इस खुदाई के जरिए ऐसा लग रहा है. मानों सदियों पुराना काल खंड करवट ले रहा हो. इस शहर में मानों ऐसी टाइम मशीन आ गई है, जो हर दिन उस पौराणिक काल सुनहरे सबूतों को जिंदा कर रही है. 

बता दें कि संभल माहात्म्य नाम की किताब में शहर में 19 कुओं, 36 बस्तियों, 52 सराय और 68 तीर्थों का जिक्र है. अब तक सभी कुएं मिल चुके हैं. 68 में से 32 तीर्थ भी मिल चुके हैं. संभल के डीएम डाॅक्टर राजेंद्र पैंसिया ने संभल के तीर्थ और कूपों को लेकर बताया कि अब तक संभल में 32 तीर्थ और 19 कूप मिल चुके हैं. वैसे संभल में इस वक्त सबकी नजर चंदौसी में हो रही खुदाई पर है, यहां 150 साल पुराने कुएं की खुदाई चल रही है. मेरठ से आई ASI की सर्वे टीम ने कुएं का मुआयना किया.

जरूर पढ़ें: China ने लॉन्च किया आसमानी जंग का ‘सुपर हथियार’, Video रिलीज कर दुनिया में मचाया तहलका! कैसे निपटेगा भारत?

पुलिस चौकी निर्माण का काम शुरू

वहीं, संभल की शाही जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी जमीन पर पुलिस चौकी के निर्माण भी शुरू हो चुका है. भूमि पूजन के साथ यहांं नई चौकी के निर्माण का काम शुरू हुआ. इलाके में शांति व्यवस्था और सौहार्द कायम रहे इसके लिए पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है. इस पुलिस चौकी नाम सत्यव्रत रखा गया.

पुलिस चौकी की नींव रखने के लिए महिलाओं ने पूजा-अर्चना की. इस पर एक महिला ने कहा, ‘हमें खुशी है कि यहां पुलिस चौकी बनाई जा रही है, जो बहुत अच्छी बात है. हम यहां नवग्रह पूजा की, ताकि इस चौकी के निर्माण में कोई बाधा न आए.’

जरूर पढ़ें:NASA ने दुनिया को हैरत में डाला, धधकते सूरज के बेहद करीब पहुंचाया अतंरिक्ष यान, Parker Solar Probe कैसे जिंदा?

UP News up news in hindi Sambhal News kalki dham sambhal news Sambhal police post
Advertisment