China ने लॉन्च किया आसमानी जंग का ‘सुपर हथियार’, Video रिलीज कर दुनिया में मचाया तहलका! कैसे निपटेगा भारत?

China J 36 6th Gen Stealth Fighter Jet: डिफेंस सेक्टर में चीन ने नई छलांग लगाई है. चीन ने आसमानी जंग का सुपर हथियार लॉन्च किया है, जिसे जे-36 फाइटर जेट नाम दिया गया है.

China J 36 6th Gen Stealth Fighter Jet: डिफेंस सेक्टर में चीन ने नई छलांग लगाई है. चीन ने आसमानी जंग का सुपर हथियार लॉन्च किया है, जिसे जे-36 फाइटर जेट नाम दिया गया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
China J 36 Fighter Jet

जे36 फाइटर जेट Photograph: (Social Media)

China J 36 6th Gen Stealth Fighter Jet: चीन ने आसमानी जंग का सुपर हथियार लॉन्च किया है. ये हथियार कोई और नहीं बल्कि छठवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है, जिसकी पहली उड़ान का वीडियो रिलीज कर चीन ने दुनिया में तहलका मचा दिया है. डिफेंस एक्सपर्ट चीन के इस फाइटर जेट के लिए ‘सुपर वीपन’ और ‘गेम चेंजर’ जैसे शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत के पास अभी छठी पीढ़ी के फाइटर जेट्स को बनाने की टेक्नोलॉजी नहीं है. ऐसे में सवाल है कि आखिर भारत इस नई चुनौती से कैसे निपटेगा.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Big News: राजस्थान में खत्म किए गए 9 जिले-3 संभाग, CM भजनलाल शर्मा ने पलटा गहलोत सरकार का फैसला

चीन के इस छठी पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर को जे-36 नाम दिया गया है. इसकी पहली उड़ान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया, चीन के भविष्य के ‘व्हाइट एम्परर’ 6वीं पीढ़ी के फाइटर जेट ने कथित तौर पर 26 दिसंबर, 2024 को अपनी पहली उड़ान पूरी कर ली है. झुहाई एयरशो में अनावरण किए गए इस जेट में स्टील्थ तकनीक, सुपरसोनिक गति और संभावित अंतरिक्ष संचालन क्षमताएं हैं.’

यहां देखें: J36 की उड़ान का वीडियो

जरूर पढ़ें: भारत ने चीन को दिखाया दम! 14000 फीट की ऊंचाई पर लगाई छत्रपति शिवाजी की विशाल प्रतिमा, दिया ये कड़ा संदेश

जे-36 फाइटर जेट की खूबियां?

चीन का ये फाइटर जेट दुनिया के खतरा बन सकता है. इसको लेकर कहा जा रहा है कि युद्ध के समय में ये फाइटर जेट चीन के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. जे-36 फाइटर जेट की खूबियां उसे दुनिया का सबसे बेहतरीन फाइटर जेट बनाती है. इसमें डबल डेल्टा विंग्स, जबरदस्त रफ्तार, स्टील्थ टेक्नोलॉजी, बेजोड़ गतिशीलता है. हालांकि, चीन ने अभी तक इस फाइटर जेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

दुनिया के लिए खतरा कैसे?

कुछ डिफेंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन ने जे-36 फाइटर जेट को बनाकर फाइटर जेट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लंबी छलांग लगाई है. यह अमेरिका समेत दुनिया के कई शक्तिशाली देशों के लिए खतरा बन सकता है, क्योंकि जे-36 फाइटर जेट की क्षमताएं ऐसी हैं कि दुनिया को जोखिम में डाल सकती हैं. हालांकि, ये फाइटर जेट चीन की सैन्य क्षमताओं को कई गुना बढ़ाएगा. 

जरूर पढ़ें: NASA ने दुनिया को हैरत में डाला, धधकते सूरज के बेहद करीब पहुंचाया अतंरिक्ष यान, Parker Solar Probe कैसे जिंदा?

Latest World News world news in hindi World News America china Explainer India China defence fighter jet World News Hindi Latest World News In Hindi Explainer in Hindi J36 Fighter Jet 6th Gen Stealth Fighter Jet
      
Advertisment