/newsnation/media/media_files/2024/12/28/ZReE30DZ3lGSgel0BgTT.jpg)
जे36 फाइटर जेट Photograph: (Social Media)
China J 36 6th Gen Stealth Fighter Jet:चीन ने आसमानी जंग का सुपर हथियार लॉन्च किया है. ये हथियार कोई और नहीं बल्कि छठवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है, जिसकी पहली उड़ान का वीडियो रिलीज कर चीन ने दुनिया में तहलका मचा दिया है. डिफेंस एक्सपर्ट चीन के इस फाइटर जेट के लिए ‘सुपर वीपन’ और ‘गेम चेंजर’ जैसे शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत के पास अभी छठी पीढ़ी के फाइटर जेट्स को बनाने की टेक्नोलॉजी नहीं है. ऐसे में सवाल है कि आखिर भारत इस नई चुनौती से कैसे निपटेगा.
जरूर पढ़ें: Big News: राजस्थान में खत्म किए गए 9 जिले-3 संभाग, CM भजनलाल शर्मा ने पलटा गहलोत सरकार का फैसला
चीन के इस छठी पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर को जे-36 नाम दिया गया है. इसकी पहली उड़ान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया, चीन के भविष्य के ‘व्हाइट एम्परर’ 6वीं पीढ़ी के फाइटर जेट ने कथित तौर पर 26 दिसंबर, 2024 को अपनी पहली उड़ान पूरी कर ली है. झुहाई एयरशो में अनावरण किए गए इस जेट में स्टील्थ तकनीक, सुपरसोनिक गति और संभावित अंतरिक्ष संचालन क्षमताएं हैं.’
यहां देखें: J36 की उड़ान का वीडियो
#BREAKING#China China's futuristic "White Emperor" 6th-gen fighter jet reportedly completed its first flight on Dec. 26, 2024. Unveiled at the Zhuhai Airshow, it features stealth technology, supersonic speed, and potential space operation capabilities. pic.twitter.com/YDpn7f6VGd
— The National Independent (@NationalIndNews) December 26, 2024
जरूर पढ़ें: भारत ने चीन को दिखाया दम! 14000 फीट की ऊंचाई पर लगाई छत्रपति शिवाजी की विशाल प्रतिमा, दिया ये कड़ा संदेश
जे-36 फाइटर जेट की खूबियां?
चीन का ये फाइटर जेट दुनिया के खतरा बन सकता है. इसको लेकर कहा जा रहा है कि युद्ध के समय में ये फाइटर जेट चीन के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. जे-36 फाइटर जेट की खूबियां उसे दुनिया का सबसे बेहतरीन फाइटर जेट बनाती है. इसमें डबल डेल्टा विंग्स, जबरदस्त रफ्तार, स्टील्थ टेक्नोलॉजी, बेजोड़ गतिशीलता है. हालांकि, चीन ने अभी तक इस फाइटर जेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
✈️ 🇨🇳 The preliminary name of China's new 6th generation fighter jet from Chengdu Aircraft Industry Corporation is J-36 (serial number 36011). The video shows the plane landing.
— Uncensored News (@uncensorednews9) December 28, 2024
View full content here : https://t.co/j4oscGJ7afpic.twitter.com/eaoRp6egCd
दुनिया के लिए खतरा कैसे?
कुछ डिफेंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन ने जे-36 फाइटर जेट को बनाकर फाइटर जेट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लंबी छलांग लगाई है. यह अमेरिका समेत दुनिया के कई शक्तिशाली देशों के लिए खतरा बन सकता है, क्योंकि जे-36 फाइटर जेट की क्षमताएं ऐसी हैं कि दुनिया को जोखिम में डाल सकती हैं. हालांकि, ये फाइटर जेट चीन की सैन्य क्षमताओं को कई गुना बढ़ाएगा.