Big News: राजस्थान में खत्म किए गए 9 जिले-3 संभाग, CM भजनलाल शर्मा ने पलटा गहलोत सरकार का फैसला

Big News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने गहलोत सरकार में बनाए गए 9 जिलों और तीन संभागों को खत्म कर दिया है. आइए जानते हैं क्या पूरी खबर

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Rajasthan News

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा Photograph: (Social Media)

Rajasthan News: राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम भजनलाल ने गहलोत सरकार के एक बड़े फैसले को पलट दिया है. उन्होंने गहलोत सरकार में बनाए गए 9 जिलों और तीन संभागों को खत्म कर दिया है. बता दें कि गहलोत सरकार में राजस्थान में 17 नए जिले बनाए गए थे, जिनमें से सिर्फ 8 जिलों को ही बरकरार रखा गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि राजस्थान के लोगों के लिए अभी इससे बड़ी कोई खबर नहीं हो सकती है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: भारत ने चीन को दिखाया दम! 14000 फीट की ऊंचाई पर लगाई छत्रपति शिवाजी की विशाल प्रतिमा, दिया ये कड़ा संदेश

खत्म किए गए ये जिले और संभाग

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने जिन 9 जिलों को खत्म किया है, उनमें अनूपगढ़, शाहपुरा, सांचौर, केकड़ी, जोधपुर ग्रामीण, गंगापुरसिटी, नीमकाथाना, दूदू और जयपुर (ग्रामीण) जिले शामिल हैं. साथ ही सीकर समेत अन्य दो संभागों को भी खत्म किया गया है. भजनलाल सरकार के इस कदम के बाद राजस्थान में 41 जिले और 7 संभाग ही रहेंगे.

जरूर पढ़ें: NASA ने दुनिया को हैरत में डाला, धधकते सूरज के बेहद करीब पहुंचाया अतंरिक्ष यान, Parker Solar Probe कैसे जिंदा?

किन 8 जिलों को रखा गया बरकरार

पिछली कांग्रेस सरकार में बनाए गए 17 जिलों में से जिन आठ जिलों को बरकरार रखा गया है, वो इस प्रकार हैं– कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, फलौदी, बालोतरा, डीडवाना-कुचामन, व्यावर, खैरथल-तिजारा, सलूम्बर और डीग. बता दें कि पिछली कांग्रेस सरकार से जुड़े फैसलों पर अमल करने के लिए आज यानी शनिवार को कैबिनेट बैठक बुलाई गई, जिसमें इन जिलों और संभागों को रद्द करने का फैसला लिया गया.

जरूर पढ़ें: Periya Double Murder Case: CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, CPI (M) के पूर्व MLA कुन्हीरामन समेत 14 दोषी करार

गहलोत सरकार पर लगाया ये आरोप

भजनलाल सरकार ने पिछली गहलोत सरकार पर नियमों को ताक पर रखकर नए जिलों और संभागों को बनाने का आरोप लगाया है. इसलिए नए बनाए गए इन जिलों और संभागों को खत्म किया जाता है. साथ ही भजनलाल सरकार ने समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) के स्कॉर कार्ड की वैधता को एक साल से बढ़ाकर तीन साल कर दिया है.

जरूर पढ़ें: Flights Cancelled: खराब मौसम ने बढ़ाईं यात्रियों की मुश्किलें, श्रीनगर एयरपोर्ट की सभी उड़ानें रद्द की गईं

 

Rajasthan News hindi Bhajanlal Sharma rajasthan Rajasthan news today rajasthan news in hindi BJP CM Bhajanlal Sharma cm bhajanlal sharma Rajasthan News
      
Advertisment