/newsnation/media/media_files/2024/12/28/X3gcWgsQnVxWCDHzyWWy.jpg)
पेरिया डबल मर्डर केस Photograph: (Social Media)
Periya Double Murder Case: पेरिया दोहरे हत्याकांड केस में कोच्चि सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आज यानी शनिवार को बड़ा फैसला सुनाया. अदालत ने मामले में 24 आरोपियों में से 14 को दोषी ठहराया है. इनमें सीपीआई (एम) के पूर्व विधायक के कुन्हीरामन (K Kunhiraman) भी शामिल है. कोर्ट ने इन सभी 3 जनवरी को सजा सुनाएगी. कोर्ट ने 10 आरोपियों को बरी कर दिया. बता दें कि इस मामले में छह साल से सनुवाई चल रही थी.
जरूर पढ़ें: Flights Cancelled: खराब मौसम ने बढ़ाईं यात्रियों की मुश्किलें, श्रीनगर एयरपोर्ट की सभी उड़ानें रद्द की गईं
वैन में ले जाए गए सभी दोषी
दोषी ठहराए जाने के बाद पुलिस सभी दोषियों को सीबीआई की विशेष अदालत से वैन में ले जाती हुई दिखी. इस दौरान कुछ दोषी अपना चेहरा छुपाते हुए दिखे. सामने आए वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि दोषियों को किस तरह पुलिस वैन में ले जाया गया.
यहां देखें- वीडियो
#WATCH | Kerala | Kochi CBI Special court convicts 14 people including former CPI(M) legislator K Kunhiraman in Periya double murder case
— ANI (@ANI) December 28, 2024
Visuals from the CBI Special court pic.twitter.com/OB5I5bFAOK
क्या है पेरिया डबल मर्डर केस
17 फरवरी, 2019 का दिन था. हर दिन की तरह कांग्रेस के दो युवा कार्यकर्ता सरथलाल (23) और कृपेश (19) पार्टी के काम में लगे हुए थे. वे इस बात से अनजान थे कि विरोधियों ने उनको मौत की नींद सुलाने की तैयारी कर रखी है. आखिरकार विरोधियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया और सरथलाल और कृपेश की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
राजनीतिक दुश्मनी के चलते हत्या
राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते हुए इस डबल मर्डर केस ने पेरिया में हर किसी हैरान कर दिया था. लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद 24 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिस पर आज सीबीआई की विशेष अदालत ने अहम फैसला सुनाया और 14 आरोपियों को मामले में दोषी ठहराया. वहीं, 10 आरोपियों को बरी कर दिया गया.