Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है. अधिकतर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पुलिस के जवान शामिल हैं. शाही जामा मस्जिद के पास खाली मैदान में पुलिस चौकी बनाने का शुरू किया गया है, जिसके चलते पूरा इलाका छावनी में तब्दील हुआ दिख रहा है. ये पुलिस चौकी इसलिए बनाई जा रही है ताकि मस्जिद के पास के इलाकों को सुरक्षा प्रदान की जा सके. साथ ही अन्य कुछ बड़े कदम भी संभल को लेकर उठाए गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि संभल में ताजा हालात क्या हैं.
जरूर पढ़ें: Mounjaro: क्या है मौंजेरो, जिसको लेकर Elon Musk का शॉकिंग खुलासा, जानिए- क्यों करते थे इस्तेमाल?
सत्यव्रत होगा पुलिस चौकी का नाम
संभल में शाही जामा मस्जिद के पास खाली मैदान में प्रस्तावित पुलिस चौकी बनाए जाने का काम शुरू हो गया. पहले तो इसके लिए जमीन की पैमाइश की गई और फिर नींव भरने के लिए खुदाई की गई है. पुलिस चौकी के निर्माण का काम बिनी किसी रुकावट के हो सके, इसलिए इलाके में भारी संख्या में आरएएफ के जवान तैनात किए हैं. वहीं, पुलिस के जवानों की तैनाती भी अच्छी खासी है. मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी का नाम ‘सत्यव्रत’ रखा गया. हालांकि, जिस जमीन पर चौकी बन रही है, उस पर स्थानीय लोगों ने अपना दावा पेश किया और कागजात भी दिखाए.
जरूर पढ़ें: Weather: JK में सीजन की पहली बर्फबारी, दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश, जारी हुआ आफत का ये अलर्ट!
सुरक्षा व्यवस्था की मजूबती के लिए चौकी
पुलिस चौकी बनाए जाने का फैसला इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के इरादे से लिया गया है. एसपी कृष्णन कुमार बिश्नोई ने बताया कि, ‘सुरक्षा बढ़ाने, न्याय की सुविधा प्रदान करने और अपराधों पर बेहतर निगरानी और प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए खग्गू सराय के पास सहित संभल के हर प्रमुख क्षेत्र में पुलिस चौकियां स्थापित की जा रही हैं.’ वहीं, संभल के ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि, ‘संभल की जामा मस्जिद के पास के स्थानों की सुरक्षा के लिए इस पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है.’
जरूर पढ़ें: BPSC Candidates Protest में शामिल हुए खान सार, ‘CCTV फुटेज किसने छिपाए’, बीपीएससी को ऐसे घेरा मच गया हड़कंप
खग्गू सराय इलाके में जारी है खुदाई
वहीं, खग्गू सराय इलाके में खुदाई का काम जारी है. खुदाई में जमीन में दफ्न कई प्राचीन राज सामने आ रहे हैं. अभी यहां खुदाई में एक और प्राचीन दीवार दिखाई दी है. इनके अलावा संभल में कुओं पर से अतिक्रमण हटाने, बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने, सीसीटीवी लगाने और कई इलाकों से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर राजिंदर पेंसिया ने बताया, ‘कई कुओं को अतिक्रमण हटाकर जल संरक्षण के प्राकृतिक संसाधनों के रूप में फिर से खोला जा रहा है.'
जरूर पढ़ें: …जब इस्तीफे पर अड़ गए थे मनमोहन सिंह, दिल को छू लेंगे पूर्व प्रधानमंत्री की बेमिसाल सादगी के अनसुने किस्से