BPSC Candidates Protest में शामिल हुए खान सार, ‘CCTV फुटेज किसने छिपाए’, बीपीएससी को ऐसे घेरा मच गया हड़कंप

BPSC candidates Protest: एजूकेटर और यूट्यूबर खान सर बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में शामिल हुए है. खान सर ने दोबारा एग्जाम कराए जाने की अभ्यर्थियों की मांग को दोहराया. उन्होंने BPSC को भी जमकर घेरा.

BPSC candidates Protest: एजूकेटर और यूट्यूबर खान सर बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में शामिल हुए है. खान सर ने दोबारा एग्जाम कराए जाने की अभ्यर्थियों की मांग को दोहराया. उन्होंने BPSC को भी जमकर घेरा.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Khan Saar joined BPSC candidates protest

बीपीएससी अभ्यर्थी प्रदर्शन में खान सर Photograph: (X/ANI)

BPSC Candidates Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में आज यानी शुक्रवार को एजूकेटर और यूट्यूबर फैजल खान उर्फ ​​खान सर भी शामिल हुए हैं. खान सर ने छात्रों की मांगों लेकर बीपीएससी को जमकर घेरा. खान सर ने बीपीएससी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, पहले देश की जीडीपी गिरी, फिर बिहार में पुल गिरा, फिर BPSC गिर गया.‘CCTV फुटेज किसने छिपाए’ ये सवाल खड़ा करते हुए खान सर ने बीपीएससी को ऐसे घेरा की हड़कंप मच गया.

Advertisment

जरूर पढ़ें: ED Raids: चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय की बढ़ीं मुश्किलें, घर पर ED की रेड, बेंगलुरु-दिल्ली में भी छापेमारी

BPSC के खिलाफ लगाए नारे

खान सर ने बिहार के पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के उम्मीदवारों से मुलाकात की और उनसे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की अपील की. इस दौरान बीपीएसी के खिलाफ नारे भी लगाए. उन्होंने ​​उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हर कोई दोबारा परीक्षा चाहता है.’ बता दें कि प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि बीपीएससी परीक्षा के दौरान कई एग्जाम सेंटर्स पर गड़बड़ियां हुई हैं. इसलिए वे एग्जाम को दोबारा कराए जाने की मांग कर रहे हैं. 

यहां देखें- खान सर का वीडियो

जरूर पढ़ें: Bangladesh से भारत में बढ़ रहा खतरा! तो क्या LoC पर नाकाम पाकिस्तान कर रहा बांग्लादेश बॉर्डर का इस्तेमाल?

खान खर ने BPSC को घेरा 

खान सर ने प्रदर्शनकारी बीपीएससी अभ्यर्थियों के बीच आयोग को जमकर घेरा. खान सर ने कहा, ‘हम आयोग से सिर्फ दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं. आयोग जितनी चाहे उतनी कठिन परीक्षा ले सकता है. हम इससे भाग नहीं रहे हैं. हम कह रहे हैं कि कठिन परीक्षा लीजिए और बच्चों के सवाल मत दीजिए. हमारे क्लास टेस्ट में तो इससे भी कठिन सवाल होते हैं.’

जरूर पढ़ें: भारत की GDP में जारी रहेगी ग्रोथ, वित्त वर्ष 2025 में रहेगी 6.5 फीसदी, वित्त मंत्रालय ने जताया अनुमान

खान सर ने खड़े किए सवाल

खान सर ने एक अहम सवाल भी खड़ा किया. खान ने कहा, ‘आयोग ने सबूत और CCTV फुटेज क्यों छिपाए? कई बातें सामने आई हैं, जो जांच का विषय हैं. हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, राष्ट्रपति को भी बताएंगे कि बिहार में क्या हो रहा है. पहले देश की GDP गिरी, फिर बिहार में पुल टूटा और अब BPSC टूट गया.’

जरूर पढ़ें: China बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा बांध, भारत बांग्लादेश के लिए ऐसे बढ़ेंगी चुनौती, विरोधी में बुलंद की आवाज!

Bihar News Latest Bihar News in Hindi Khan Sir Khan Sir news patna Khan Sir BPSC khan sir patna BPSC Candidate Protest BPSC candidates Protest Protest of BPSC Candidate Lathicharge on BPSC candidates Bihar News In Hindin hindi
      
Advertisment