Bangladesh से भारत में बढ़ रहा खतरा! तो क्या LoC पर नाकाम पाकिस्तान कर रहा बांग्लादेश बॉर्डर का इस्तेमाल?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India Bangladesh

सीमा सुरक्षा बल Photograph: (X/BSF North Bengal)

India Bangladesh: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से भड़की अराजकता की आग अभी तक बुझी नहीं है. वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले जारी हैं. इसी बीच बांग्लादेश के रास्ते आतंक का खतरा भी बढ़ गया है. पूर्वोत्तर में सुरक्षा बलों ने एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जिसका कनेक्शन अलकायदा और पाकिस्तान से है, तो क्या LOC पर नाकाम होने के बाद पाकिस्तान बांग्लादेश बॉर्डर का इस्तेमाल करने लगा है. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Delhi में अब 400 यूनिट फ्री किए जाने की तैयारी, जानिए- 'आप' सरकार की बिजली स्कीम कितनी रही असरदार?

असम में STF ने ऑपरेशन चलाकर दो ऐसे आतंकियों को गिरफ्तार किया, जिनका कनेक्शन अंसारूल बांग्ला नाम से संगठन है और इस संगठन के तार अलकायदा से जुड़े हैं. गिरफ्त में आए अब्दुल जहीर शेख और सब्बीर मिर्धा नाम के आतंकियों के पास से हथियारों से भारी मात्रा में जखीरा भी बरामद हुआ है. इसमें गोला बारूद, IED, कारतूस, राइफल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और केबिल जिसके दम पर ये आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन ऑपरेशन प्रघात के तहत STF ने अलकायदा की गहरी साजिश को छिन्न भिन्न कर दिया. 

जरूर पढ़ें: भारत की GDP में जारी रहेगी ग्रोथ, वित्त वर्ष 2025 में रहेगी 6.5 फीसदी, वित्त मंत्रालय ने जताया अनुमान

साफ है कि बांग्लादेश में बिगड़े हालात के बीच आतंक के सरगना एक्टिव हो गए हैं. LOC यानी जम्मू कश्मीर के रास्ते पर भारत ने पाकिस्तान के टेरर एजेंडे को कुचल दिया तो अब पाकिस्तान की शह पर बांग्लादेश में बैठी आतंक की जमातें पूर्वोत्तर को निशाना बनाने की फिराक में हैं.

जरूर पढ़ें: Year Ender 2024: आरक्षण से लेकर आर्टिकल 370 तक SC ने 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले, कायम की मिशालें

असम में बेनकाब होता टेरर मॉड्यूल इसका सबसे बड़ा सबूत है. पिछले कुछ महीनों में असम में ऐसे 10 आतंकी गिरफ्तार किए जा चुके हैं यानी आतंक के लिए बांग्लादेश बॉर्डर का इस्तेमाल हो रहा है और यहीं से खतरे की घंटी बजी है.

जरूर पढ़ें: China बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा बांध, भारत बांग्लादेश के लिए ऐसे बढ़ेंगी चुनौती, विरोधी में बुलंद की आवाज!

 

      
Advertisment