भारत की GDP में जारी रहेगी ग्रोथ, वित्त वर्ष 2025 में रहेगी 6.5 फीसदी, वित्त मंत्रालय ने जताया अनुमान

India GDP growth Forecast: भारत की विकास दर में तेजी जारी रहेगी. वित्त मंत्रालय ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2024 में भारत की जीडीपी 6.5 फीसदी से बढ़ेगी. आइए जानते हैं पूरी खबर

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Indian GDP News

भारत की जीडीपी में जारी रहेगी ग्रोथ Photograph: (Social Media)

India GDP: भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में ग्रोथ जारी रहेगी. वित्त मंत्रालय ने अपनी मासिक समीक्षा में ये भरोसा जताया है. वित्त मंत्रालय ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2025 में भारत की जीडीपी 6.5% रह सकती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि देश के आर्थिक मोर्चे से जुड़ी ये खबर किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. मासिक समीक्षा रिपोर्ट में उन बातों के बारे में भी बताया गया है, जो 2047-48 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: China बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा बांध, भारत बांग्लादेश के लिए ऐसे बढ़ेंगी चुनौती, विरोधी में बुलंद की आवाज!

राजकोषीय ढांचे में और आएगा सुधार

वित्त मंत्रालय ने अपनी मासिक समीक्षा ने उन बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला है, जिनसे देश के राजकोषीय ढांचे में और सुधार आए. साथ ही कहा गया है कि ग्रामीण मांग लचीली बनी हुई है. वाहनों की ब्रिकी में तेजी देखी जा रही है, अक्टूबर-नवंबर 2024 में टू-व्हीलर और 3-व्हीलर वाहनों की बिक्री और घरेलू ट्रैक्टरों की बिक्री में तेजी गई देखी है. बताया गया है कि इनकी बिक्री में क्रमश: 23.2% और 9.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अनुमान जताया गया है कि बिक्री में तेजी इस तरह से आगे भी रह सकती है. 

जरूर पढ़ें: Hubli Fire Accident: घायलों में से 2 लोगों ने तोड़ा दम, 7 की हालत गंभीर, CM सिद्दरमैया ने किया मुआवजे का ऐलान

शहरी डिमांग को लेकर कही ये बड़ी बात

ग्रामीण डिमांग के अलावा वित्त मंत्रालय ने अपनी मासिक समीक्षा में शहरी डिमांड को लेकर भी बड़ी बात गई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी डिमांड लगातार बढ़ रही है. अर्थव्यवस्था के लिए ये एक अच्छा संकेत है. अक्टूबर-नवंबर 2024 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में तेजी दर्ज की गई है.

जरूर पढ़ें: Year Ender 2024: आरक्षण से लेकर आर्टिकल 370 तक SC ने 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले, कायम की मिशालें

इसमें सालाना आधार पर 13.4 प्रतिशत का इजाफा रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, घेरेलू हवाई यात्री यातायात में गुड संकेत देखने को मिल रहे हैं. इस सेक्टर में भी तेजी देखी जा रही है. इन्हीं सब संकेतों से वित्त मंत्रालय को भरोसा है कि देश की अर्थव्यवस्था में तेजी का दौर वित्त वर्ष 2025 में भी जारी रहेगा. 

जरूर पढ़ें: Year Ender 2024: 2024 में सबसे चर्चित रहे ये 5 IPO, किसी ने कराई मोटी कमाई तो कोई ले डूबा!

India GDP Rate Forecast Indian economy national news latest-news-hindi trending national news India GDP India GDP Growth India GDP updates National News In Hindi India GDP increased latest national news India GDP Growth Rate
      
Advertisment