China India Bangladesh: अब ड्रैगन की तिरछी नजर पानी है. चीन दुनिया का सबसे बड़ा बांध बना रहा है. चीन ये हाइड्रोपावर डैम तिब्बत में बना रहा है. वो तिब्बत पठार के पूर्वी हिस्से में ये बांध बनाएगा. उसने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. कहा जा रहा है चीन के इस बांध से भारत और बांग्लादेश की चुनौतियां बढ़ेंगी. दोनों ने ही चीन के इस प्रोजेक्ट के विरोध में आवाज बुलंद की हैं. बता दें कि चीन में पहले ही थ्री गॉर्जस डैम है, जो दुनिया में सबसे बड़ा है.
जरूर पढ़ें: चमक गई किस्मत! India के मित्र देश में मिला इतना बड़ा ‘खजाना’, अमेरिका को नहीं हो रहा यकीन, China के छूटे पसीने
डैम को लेकर क्या है चीन का प्लान?
चीन ने तिब्बत में हाइड्रोपावर डैम बनाने के लिए बड़ा प्लान बनाया है. वो इस डैम को चीन की यरलुंग जांगबो नदी के निचले हिस्से पर बनाएगा. चीन का मकसद इस डैम से हर साल तकरीबन 300 बिलियन किलोवाट-घंटे बिजली पैदा करना है. ये बिजली की इतनी अधिक मात्रा होगी, जो उसके थ्री गॉर्जस डैम से उत्पन्न बिजली से तीन गुना होगी. इस प्रोजेक्ट से चीन को कार्बन न्यूट्रल और जीरो कार्बन पीकिंग के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी.
जरूर पढ़ें: Pakistan के साथ हो गया बड़ा खेला! India China बैठक के बीच लगा ऐसा तगड़ा झटका, छीन गया $500 मिलियन का लोन
भारत बांग्लादेश के लिए चुनौती कैसे?
ऐसा कहा जा रहा है कि चीन के इस प्रोजेक्ट से भारत और बांग्लादेश में लाखों प्रभावित हो सकते हैं. यही वजह है कि चीन के इस प्रोजेक्ट से भारत और बांग्लादेश की चिंता बढ़ गई हैं. दोनों देशों का मानना है कि इस प्रोजेक्ट से पर्यावरण पर बुरा असर पड़ेगा. साथ ही नदियों के धारा में बदलाव आएगा. चीन जिस यरलुंग जांगबो नदी पर इस बांध को बनाने जा रहा है, वो तिब्बत के बाद भारत में प्रवेश करती है. यही नदी भारत में ब्रह्मपुत्र कहलाती है, जो अरुणाचल प्रदेश और असम से होकर बांग्लादेश में चली जाती है.
जरूर पढ़ें: China से आई India के लिए गुड न्यूज, NSA डोभाल के बीजिंग दौरे पर 6 बड़े समझौते, टेंशन में पाकिस्तान!