/newsnation/media/media_files/2024/12/26/bFLyqj1bfYBrwDXOHzGE.jpg)
सबसे चर्चित आईपीओ Photograph: (News Nation)
Year Ender 2024:साल 2024 मुहाने पर है. शेयर मार्केट के लिए 2024 का साल उतार-चढ़ाव का रहा. कई कीर्तिमान बनें, तो कई मौकों पर जबरदस्त गिरावट भी देखने को मिली. ईयर एंडर 2024 की इस कड़ी में आज हम बात करेंगे उन पांच आईपीओ की, जो 2024 में शेयर मार्केट में सबसे चर्चित रहे. वजह, इन आईपीओ में से किसी आईपीओ ने निवेशकों को मोटी कमाई कराई तो किसी आईपीओ में पैसा डूबने से उनको तगड़ा झटका लगा. आइए 2024 के सबसे चर्चित आईपीओ के बारे में जानते हैं.
जरूर पढ़ें: Year Ender 2024: आरक्षण से लेकर आर्टिकल 370 तक SC ने 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले, कायम की मिशालें
1. हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India)
कोरियाई कंपनी की भारतीय शाखा हुंडई मोटर इंडिया इस गिनती में पहले टॉप पर है. हुंडई मोटर इंडिया ने इक्विटी मार्केट के इतिहास में सबसे बड़े आईपीओ के शिखर को छुआ. ऐसा कर कंपनी ने भारतीय जीवन बिमा निगम (LIC) को पछाड़ दिया. हुंडई का आईपीओ 22 अक्टूबर को लिस्टेड हुआ था. हालांकि, तेजी के बाद अब इस आईपीओ में लगातार गिरावट देखी जा रही है. लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में 5.01 फीसदी या 92.40 रुपये की गिरावट आई है, जिससे कुल मिलाकर 1,751.35 रुपये हो गए हैं.
2. स्विगी लिमिटेड (Swiggy Ltd)
हुंडई मोटर इंडिया के बाद स्विगी लिमिटेड के आईपीओ ने मार्केट में सबका ध्यान खींचा. स्विगी लिमिटेड फूड डिलीवरी और क्विक सर्विस प्लेटफ़ॉर्म है. स्विगी का बुक साइज 11,327.43 करोड़ रुपये था. कंपनी 13 नवंबर को लिस्टेड हुई थी. इसके बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया. उसके शेयरों में 33.09 फीसदी या 142.50 रुपये की उछाल देखी गई है, जिससे ये 573.20 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. इसके आईपीओ ने निवेशकों की मोटी कमाई कराई है.
जरूर पढ़ें: Year ender 2024: दुनिया में गूंजा ‘मोदी-मोदी’, जानिए- कुवैत से इटली तक PM मोदी के साल 2024 के 5 बड़े दौरे
3. ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric)
ओला इलेक्ट्रिक का नाम तीसरे पर नंबर है. भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) कंपनी के सीईओ हैं. 6,145.56 करोड़ रुपये की बुक बिल्ड ईश्यू के साथ आईपीओ क्षेत्र में कदम रखा था. अगस्त में लिस्टेड होने के बाद कंपनी के लिए ये साल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. लिस्टेड होने के बाद से ही ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में 4.47 फीसदी या 4.08 रुपये का उछाल देखा गया. साल के अंत में कंपनी के एक शेयर की कीमत 95.28 रुपये पर पहुंच गई है.
4. एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure)
अगले स्थान पर एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर है. इस कंपनी का स्वामित्व शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप के पास है. कंपनी ने 5,430.00 करोड़ रुपये के ईश्यू साइज के साथ मार्केट में प्रवेश किया था. कंपनी चार नंवबर को लिस्टेड हुई थी. इसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में लगातार उछाल देखने को मिला. अभी तक कंपनी के शेयरों में 9.77 फीसदी या 47.95 रुपये की तेजी देखी गई है, जिससे कंपनी के एक शेयर की कीमत 538.80 रुपये तक पहुंच गई है.
5. बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance)
उपरोक्त के अलावा, बजाज हाउसिंग के आईपीओ मार्केट में उतना अच्छा परफॉर्मेंस नहीं किया, जितनी उम्मीदें लगाई जा रही थीं. कंपनी ने 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ साइज के साथ मार्केट में प्रवेश किया था. कंपनी 16 सितंबर को मार्केट में लिस्टेड हुई थी. शुरुआत में कंपनी के आईपीओ में उछाल देखा गया, लेकिन उसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में गिरावट जारी है. कुछ ही महीनों में कंपनी में कुल 23.01 फीसदी या 37.68 रुपये की गिरावट आई है. इससे कंपनी के शेयरों की कुल मूल्य 126.05 रुपये प्रति शेयर हो गया.