/newsnation/media/media_files/2024/12/26/r4K24ktNBKO4Rgax5XlV.jpg)
आप सरकार की बिजली स्कीम Photograph: (Social Media)
Delhi News:आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने अपनी कई योजनाओं के जरिए दिल्लीवासियों को राहत देने का काम किया है. इनमें से एक बिजली स्कीम भी है, जिसके तहत लोगों को बिजली की 200 यूनिट फ्री और उससे ऊपर 400 यूनिट तक आधी दरों पर मिल रही है. लोगों तक बिजली की ये सप्लाई निर्बाध होती है. अब AAP सरकार इस दिशा में बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है, वो दिल्ली में 400 यूनिट तक फ्री बिजली किए जाने की योजना बना रही है. आइए जानते हैं कि आप सरकार की बिजली स्कीम दिल्लीवासियों के लिए कितनी असरदार रही है.
जरूर पढ़ें: भारत की GDP में जारी रहेगी ग्रोथ, वित्त वर्ष 2025 में रहेगी 6.5 फीसदी, वित्त मंत्रालय ने जताया अनुमान
बिजली स्कीम कितनी असरदार?
दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है और 400 यूनिट के लिए आधी कीमत देनी पड़ती है. फ्री और आधी दरों पर बिजली मिलने से लोगों की जेब पर इलेक्ट्रिसिटी बिल का बोझ कम पड़ता है. यहां गौर करने वाली ये बात है कि बिजली फ्री होने के बावजूद दिल्ली में बिजली आपूर्ति निर्बाध यानी बिना पावर कट के जारी रही है. भीषण गर्मी के दौरान जब देश के कई राज्यों में पावर कट देखा गया, तब दिल्ली में लोगों तक निर्बाध बिजली मिल रही थी. ये फायदे ही ये बताने के लिए काफी हैं कि दिल्ली में आप सरकार की बिजली स्कीम कितनी असरदार रही है.
400 यूनिट फ्री किए जाने की तैयारी
दिल्ली सरकार अब इस दिशा में काम कर रही है कि 400 यूनिट या उससे ज्यादा बिजली का इस्तेमाल भी मुफ्त हो जाए. दिल्ली सरकार ने 14 मार्च 2024 को नई सोलर पॉलिसी को लॉन्च किया था. इस सोलर पॉलिसी का लक्ष्य है कि 2027 तक दिल्ली में इस्तेमाल होने वाली 25 फीसदी ऊर्जा की पूर्ति सोर ऊर्जा से हो. इसके लिए सरकार एक तरफ बड़ी कंपनियों के जरिए और ऊर्चा की हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश में है, दूसरी तरफ आम लोगों को भी इससे जोड़ रही है.
जरूर पढ़ें:Year Ender 2024: आरक्षण से लेकर आर्टिकल 370 तक SC ने 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले, कायम की मिशालें
सोलर पॉलिसी ठीक से लागू हो सके, इसलिए एक सोलर पोर्टल भी जारी किया गया है. इसके जरिए कोई भी शख्स अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए अप्लाई कर सकता है. इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए लोगों को सब्सिडी भी दी जाएगी. अगर कोई दिल्ली का कोई व्यक्ति 200 से 400 यूनिट बिजली यूज कर रहा है, तो उसे अभी आधा बिल भुगतान करना पड़ता है. अगर वो दो किलोवॉट का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाता है, तो उसका बिजली का बिल जीरो आने लगेगा.
जरूर पढ़ें:Year Ender 2024: 2024 में सबसे चर्चित रहे ये 5 IPO, किसी ने कराई मोटी कमाई तो कोई ले डूबा!