Weather News: जम्मू-कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. श्रीनगर, अनंतनाग और बारामूला समेत कई इलाकों में बर्फबारी जारी है. हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी हुई है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में बढ़ी हुई ठंड के रूप में दिख रहा है. दिल्ली NCR के कई इलाकों में आज यानी शुक्रवार सुबह से झमाझम बारिश हो रही है, जिससे लोगों को मौसम का डबल अटैक झेलना पड़ रहा है. उधर, मौसम विभाग ने बढ़ती सर्दी के रूप में आती ‘आफत’ को लेकर बड़ा अलर्ट जारी है.
जरूर पढ़ें: BPSC Candidates Protest में शामिल हुए खान सार, ‘CCTV फुटेज किसने छिपाए’, बीपीएससी को ऐसे घेरा मच गया हड़कंप
बर्फबारी से JK में अद्भुत नजारा
जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में बर्फबारी की वजह से बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. अनंतनाग में नजारा ‘विंटरलैंड’ जैसा बन गया. यहां गिरती बर्फबारी के बीच बच्चे बर्फ के गोले बनाकर उनसे खेलते नजर आए. वे इन बर्फ के गोलों को एक-दूसरे पर मारते हुए दिखे. इस दौरान उनके चेहरे पर जो खुशी थी, वो देखते ही बन रही थी. बर्फबारी के इस खूबसूरत नजारे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा.
यहां देखें- अनंतनाग में बर्फबारी का वीडियो
हालांकि, बर्फबारी के वजह से जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे चला गया है. डल झील का बड़ा हिस्सा जम गया, जिससे शिकारा चलाने वालों के काम पर असर पड़ा है. श्रीनगर में बर्फबारी होने का बेहद सुंदर वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सड़क किनारे चलते लोगों के ऊपर बर्फ गिरते हुए दिखती है. इस दौरान सर्दी और बर्फबारी से बचने के लिए मोटे-मोटी कपड़े पहनने हुए दिखाई दिए.
जरूर पढ़ें: ED Raids: चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय की बढ़ीं मुश्किलें, घर पर ED की रेड, बेंगलुरु-दिल्ली में भी छापेमारी
यहां देखें- श्रीनगर में बर्फबारी का वीडियो
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भी ऐसा ही हाल है. एक तरफ बर्फबारी ने स्थानीय लोगों को मुश्किलों को थोड़ा जरूर बढ़ाया है. बर्फबारी होने से कई सड़कें बंद हैं. कई इलाकों में ट्रांसफॉर्मर फेल हो गए हैं, जिससे उन इलाकों में बिजली गुल हो गई है. तमाम मुश्किलों के बीच अच्छी खबर ये है कि इन इलाकों में टूरिस्ट का आमद कम होने का नहीं ले रही है.
दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड
वहीं, दिल्ली-एससीआर के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीत लहर के बीच हुई बारिश ने लोगों पर डबल अटैक किया है. कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहने के कारण जलभराव की समस्या देखने को मिली है. कई जगहों पर ठंड से बचने के लिए अलाव के सामने बैठे नजर आए.
वहीं, बुजुर्ग सर्दी से बचने के लिए घर में ही रहना ठीक समझ रहे हैं. इस बीच, मौसम विभाग ने पारा और गिरने का अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद यही आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों पर सर्दी का सितम और बढ़ेगा.
जरूर पढ़ें: …जब इस्तीफे पर अड़ गए थे मनमोहन सिंह, दिल को छू लेंगे पूर्व प्रधानमंत्री की बेमिसाल सादगी के अनसुने किस्से