Mounjaro: क्या है मौंजेरो, जिसको लेकर Elon Musk का शॉकिंग खुलासा, जानिए- क्यों करते थे इस्तेमाल?

What is Mounjaro: टेक अरबपति एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मौंजेरो दवा को लेकर बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बताया कि वो इसका इस्तेमाल क्यों करते थे. आइए जानते हैं मौंजेरो क्या है?

What is Mounjaro: टेक अरबपति एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मौंजेरो दवा को लेकर बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बताया कि वो इसका इस्तेमाल क्यों करते थे. आइए जानते हैं मौंजेरो क्या है?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Mounjaro And Elon Musk

मौंजेरो को लेकर मस्क का शॉकिंग खुलासा Photograph: (Social Media)

What is Mounjaro Drug:टेक अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने बड़ा खुलासा किया है. ये खुलासा मौंजेरो ड्रग से जुड़ा है. एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहने हुए काफी फिट नजर आ रहे हैं. तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपना वजन कम किया हो. वे अपनी पोस्ट में मौंजेरो (Mounjaro) का जिक्र करते हैं. मौंजेरो के इस्तेमाल को लेकर मस्क के खुलासे के बाद लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि आखिर ये मौंजेरो क्या है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Weather: JK में सीजन की पहली बर्फबारी, दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश, जारी हुआ आफत का ये अलर्ट!

क्या है मौंजेरो (What is Mounjaro)

एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने बताया कि मौंजेरो ड्रग का इस्तेमाल करते थे. ऐसा उन्होंने वजन कम करने के लिए किया! ऐसे में आइए जानते हैं कि मौंजेरो क्या है. अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी एली लिली (Eli Lilly) मौंजेरो ड्रग को बनाती है. एली लिली के अनुसार, मौंजेरो एक इंजेक्टेबल यानी इंजेक्शन से लगाई जाने वाली दवा है. दवा की खरीद के लिए डॉक्टरी प्रिस्क्रिप्शन होना जरूरी है. मौंजेरो दवा का उपयोग टाइप 2 डायबिटिज मरीजों में ब्लड सुगर (ग्लूकोज) को इम्प्रूव करने में किया जाता है.

जरूर पढ़ें: BPSC Candidates Protest में शामिल हुए खान सार, ‘CCTV फुटेज किसने छिपाए’, बीपीएससी को ऐसे घेरा मच गया हड़कंप

क्या मौंजेरो से होता है वेट लॉस?

मौंजेरो ड्रग को वजन कम करने में भी हेल्पफुल बताया जा रहा है. हालांकि, इस दवा को बनाने वाली कंपनी एली लिली का कहना है कि मौंजेरो वजन घटाने वाली दवा नहीं है. यह दवा ब्लड सुगर हाई होने पर बॉडी को इंसुलिन रिलीज करने में हेल्प करती है. ब्लड में मौजूद एक्ट्रा सुगर को भी हटाती है. लिवर को बहुत अधिक सुगर बनाने और उसे छोड़ने से रोकने में मदद करती है. यह खाने की मात्रा को कम करती है. बता दें कि यह अभी तक पता नहीं है कि मस्क दवा के सेवन के बावजूद टाइप 2 मधुमेह के रोगी हैं या नहीं.

जरूर पढ़ें: ED Raids: चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय की बढ़ीं मुश्किलें, घर पर ED की रेड, बेंगलुरु-दिल्ली में भी छापेमारी

जरूर पढ़ें: …जब इस्तीफे पर अड़ गए थे मनमोहन सिंह, दिल को छू लेंगे पूर्व प्रधानमंत्री की बेमिसाल सादगी के अनसुने किस्से

weight loss World News Explainer in Hindi diabetes Mounjaro Drug Uses Mounjaro Drug World News Hindi Latest World News Latest World News In Hindi Elon Musk Explainer
Advertisment