/newsnation/media/media_files/2024/12/28/HXxdb3BKUQP3HhTHJDnU.jpg)
श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द Photograph: (Social Media)
Flights Cancelled: जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम ने यात्रियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. खराम मौसम की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट ( Srinagar Airport) पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. ऐसे में उन लोगों से अनुरोध किया जाता है कि अगर वे जम्मू-कश्मीर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो फ्लाइट के संबंध में जानकारी जरूरी जुटा. ऐसा करने से उनको फ्लाइट कैंसल होने की वजह से होने वाली परेशानियों से दो चार नहीं होना पड़ेगा. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में शुक्रवार को सीजन की बर्फबारी पड़ी, जिसके चलते वैली के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे चला गया है.
श्रीनगर एयरपोर्ट ने दी जानकारी
श्रीनगर एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में जानकारी दी. श्रीनगर एयरपोर्ट ने पोस्ट किया, 'खराब मौसम की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.'
Due to bad weather conditions, all flights at Srinagar Airport have been cancelled. Passengers are advised to contact their airlines for updates. We regret the inconvenience and appreciate your understanding: Srinagar Airport pic.twitter.com/rRbFQyzT7f
— ANI (@ANI) December 28, 2024
यात्रियों की दी गई ये जरूरी सलाह
साथ ही श्रीनगर एयरपोर्ट ने यात्रियों को एक जरूरी सलाह भी दी है. श्रीनगर एयरपोर्ट ने कहा, 'यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.' श्रीनगर एयरपोर्ट ने यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए खेद भी जताया है.
भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
बर्फबारी की वजह से जम्मू-कश्मीर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. यहां के कई इलाकों में शुक्रवार को शुरू हुई बर्फबारी शनिवार को भी जारी है. पीर पंजाल सुरंग और श्रीनगर शहर के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन फंसे रहे. सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर जम गई है. सड़कों पर कई गाड़ियां फंसी हुई हैं. स्थानीय प्रशासन सड़कों पर जमी बर्फ को हटाने की कोशिश में लगा हुआ है. बारामुल्ला, कुपवाड़ा, बडगाम, गांदरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां में भारी बर्फबारी के कारण सभी सड़कें बंद हो गईं.
जरूर पढ़ें: Mounjaro: क्या है मौंजेरो, जिसको लेकर Elon Musk का शॉकिंग खुलासा, जानिए- क्यों करते थे इस्तेमाल?