Maharashtra में बड़ा सियासी खेला! सुप्रिया सुले ने बिगाड़ा MVA का पूरा ‘EVM गेम’, बयान से अपनों को ही किया शॉक्ड

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र से बड़ी सियासी खबर सामने आई है. एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने ईवीएम को लेकर ऐसा बयान दिया कि महाविकास अघाड़ी का पूरा सियासी गेम ही बिगाड़ दिया.

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र से बड़ी सियासी खबर सामने आई है. एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने ईवीएम को लेकर ऐसा बयान दिया कि महाविकास अघाड़ी का पूरा सियासी गेम ही बिगाड़ दिया.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
supriya sule on evm

एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले Photograph: (Social Media)

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में अभी बड़ा सियासी खेला चल रहा है. महाविकास अघाड़ी (MVA) विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद EVM के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है, लेकिन एनसीपी (शरद पवार) पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने MVA के ‘ईवीएम गेम’ को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. उन्होंने EVM को लेकर ऐसा बयान दिया है कि ‘अपनों’ को ही शॉक्ड कर दिया. बता दें कि एनसीपी (शरद पवार) महाविकास अघाड़ी का सहयोगी दल है. उसने महायुति के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

Advertisment

जरूर पढ़ें: संभल में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात, शाही मस्जिद के सामने बनेगी पुलिस चौकी, जानिए- क्या हैं ताजा हालात?

‘EVM को दोष देना गलत’

चुनाव में मिली हार के लिए MVA ईवीएम को जिम्मेदार ठहरा रही है. उसके उम्मीदवारों ने EVM में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दोबारा गिनती की अर्जी दायर की है. कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) भी लगातार EVM को लेकर सवाल उठा रहे हैं. EVM को लेकर मचे इस सियासी घमासान के बीच NCP (SP) सांसद ने EVM को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिना ठोस सबूत के ईवीएम को दोष देना गलत है. साथ ही उन्होंने योगेंद्र पवार से दोबारा वोटों की गिनती को लेकर दायर अर्जी को वापस लेने को भी कहा. 

जरूर पढ़ें: Mounjaro: क्या है मौंजेरो, जिसको लेकर Elon Musk का शॉकिंग खुलासा, जानिए- क्यों करते थे इस्तेमाल?

सुले ने क्या बयान दिया

सुप्रिया सुले एनसीपी (एसपी) के दिग्गज नेता शरद पवार की बेटी हैं. महाराष्ट्र की सियासत में उनका बड़ा कद है. ऐसे में ईवीएम के पक्ष में उनका बयान देना महाविकास अघाड़ी के सियासी मंसूबों पर पानी फेरने वाला साबित हो सकता है, क्योंकि सांसद सुले के बयान से सत्तारूढ़ महायुति अलायंस को बैठे बैठाए करारा जवाब देने का मौका मिल गया. 

जरूर पढ़ें: Weather: JK में सीजन की पहली बर्फबारी, दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश, जारी हुआ आफत का ये अलर्ट!

'कैसे कह दूं कि EVM गलत है'

सुप्रीम सुले ने ईवीएम को लेकर सॉफ्ट रुख अपनाते हुए कहा कि, 'मैं चार बार ईवीएम से चुनी गई हैं, इसलिए मैं यह नहीं कहूंगी कि ईवीएम गलत है, लेकिन जिस तरह से लोगों द्वारा दिया गया वोट संबंधित उम्मीदवार को नहीं मिला, इसलिए ईवीएम को लेकर संदेह जताया जा रहा है, मैं बस इतना कह रही हूं कि अगर हमें चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लानी है, तो ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से वोटिंग कराने में क्या बुराई है.’ 

जरूर पढ़ें: BPSC Candidates Protest में शामिल हुए खान सार, ‘CCTV फुटेज किसने छिपाए’, बीपीएससी को ऐसे घेरा मच गया हड़कंप

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra Politics congress maharashtra supriya sule Shiv Sena Maharashtra News in hindi EVM Maharashtra News Update Maharashtra News today MVA conflict Supriya Sule news Supriya Sule's big statement Mahayuti
      
Advertisment