/newsnation/media/media_files/2024/12/28/sgWNLAREyFl3ztyrEuec.jpg)
लद्दाख में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण Photograph: (X/@firefurycorps)
India China:भारत ने एक बार फिर चीन को अपना दम दिखाया है. भारतीय सेना ने लद्दाख में छत्रपति शिवाजी महाराज की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया है. छत्रपति शिवाजी की इस भव्य मूर्ति को 14300 फीट की ऊंचाई पर स्थित पैंगोंग त्सो झील (Pangong Tso Lake) के किनारे पर लगाया गया है. कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद रहे. भारत ने ऐसा कर ड्रैगन को कड़ा संदेश दिया है.
सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म एक्स पर @firefurycorps ने सेना के इस सराहनीय काम की जानकारी दी. इस पोस्ट में लिखा गया, ‘26 दिसंबर 2024 को पैंगोंग त्सो के तट पर 14,300 फीट की ऊंचाई पर श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा का उद्घाटन किया गया.
SHRI CHHATRAPATI SHIVAJI MAHARAJ STATUE AT PANGONG TSO, LADAKH
— @firefurycorps_IA (@firefurycorps) December 28, 2024
On 26 Dec 2024, a majestic statue of Shri Chhatrapati Shivaji Maharaj was inaugurated on the banks of Pangong Tso at an altitude of 14,300 feet.
The towering symbol of valour, vision and unwavering justice was… pic.twitter.com/PWTVE7ndGX
यह प्रतिमा वीरता, दूरदर्शिता और अटल न्याय का प्रतीक है.’ इस प्रतिमा का उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला ने किया. कार्यक्रम में जीओसी फायर एंड फ्यूर कॉर्प्स और मराठा लाइट इन्फैंट्री के जवान शामिल हुए.
जरूर पढ़ें: Periya Double Murder Case: CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, CPI (M) के पूर्व MLA कुन्हीरामन समेत 14 दोषी करार
यहां देखें- छत्रपति शिवाजी प्रतिमा का अनावरण
Ladakh: Grand statue of Shri Chhatrapati Shivaji Maharaj was unveiled on the banks of Pangong Tso, situated at an altitude of 14,300 feet. The statue, symbolizing courage and justice, The installation pays tribute to the enduring legacy of the great Indian ruler, whose spirit… pic.twitter.com/9H07aGEUZx
— IANS (@ians_india) December 28, 2024
ड्रैगन को दिया ये कड़ा संदेश
भारतीय शासक छत्रपति शिवाजी महाराज अभूतपूर्व वीरता के प्रतीक हैं, जिनकी विरासत पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनी हुई है. लद्दाख के कुछ इलाकों को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव रहता है. ऐसे में भारत लद्दाभ में छत्रपति शिवाजी महाराज की विशाल प्रतिमा लगाकर चीन को कड़ा संदेश देने का काम किया है. भारत के इस कदम को अपनी संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करने के संकल्प के प्रतीक के रूप में देखा जा सकता है. साथ ही भारत ने चीन को ये भी साफ मैसेज दिया कि वो अपने दावों से पीछे हटने वाला नहीं है.
जरूर पढ़ें: Flights Cancelled: खराब मौसम ने बढ़ाईं यात्रियों की मुश्किलें, श्रीनगर एयरपोर्ट की सभी उड़ानें रद्द की गईं