/newsnation/media/media_files/2024/12/28/fscc2U7aNiS4AYdCG3TJ.jpg)
नासा ने रच दिया इतिहास Photograph: (NASA)
NASA Parker Solar Probe: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने दुनिया को हैरत में डाल दिया है. NASA ने अपने अतंरिक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब को धधकते सूरज के बेहद करीब पहुंचा कर इतिहास रच दिया है. ऐसा कारनामा अमेरिका के अलावा अभी तक दुनिया का कोई और देश नहीं कर पाया है. दुनिया के कोने-कोने में वैज्ञानिक सोच में हैं कि सूरज के इतने करीब पहुंचने पर नासा का अतंरिक्ष यान आखिर कैसे जिंदा है.
जरूर पढ़ें: Flights Cancelled: खराब मौसम ने बढ़ाईं यात्रियों की मुश्किलें, श्रीनगर एयरपोर्ट की सभी उड़ानें रद्द की गईं
सूरज के कितने करीब पहुंचा NASA
एक रिपोर्ट के अनुसार, NASA का पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के अब तक के सबसे करीब पहुंचने वाला अतंरिक्ष बन गया. सूर्य की सतह से 6.1 मिलियन किलोमीटर दूरी तक पहुंचा. इस तरह पार्कर सोलर प्रोब सूरज के आउटर एटमॉस्फेयर के कोरोना में एंटर हुआ. इस उपलब्धि पर NASA वैज्ञानिकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. NASA ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘पार्कर सोलर प्रोब ने इतिहास रच दिया है. वो ‘सुरक्षित’ है और मानव निर्मित वस्तु द्वारा सूर्य के सबसे करीब पहुंचने के बाद ठीक से काम कर रहा है.’ सामने आए वीडियो में पार्कर सोलर प्रोब को सूर्य के कोरोना में उड़ते हुए दिखा गया है.
यहां देखें- सूरज के कितने करीब पहुंचा प्रोब
Parker Solar Probe has made history.
— NASA Sun & Space (@NASASun) December 27, 2024
After seven days of silence, Parker has resumed communication with Earth, confirming it's healthy after soaring just 3.8 million miles from the solar surface — the closest a human-made object has ever been to a star.https://t.co/YgLBDsRlGypic.twitter.com/UMCNq0BzhA
पार्कर सोलर प्रोब खोलेगा राज
नासा का पार्कर सोलर प्रोब सूरज से जुड़े कई राज खोलेगा. इस मिशन का मकसद सूर्य के बारे में वैज्ञानिकों की समझ को और बढ़ाना है. पार्कर सोलर प्रोब अतंरिक्ष यान जल्द ही डेटा कलेक्ट कर NASA को भेजेगा, जिसका वैज्ञानिक अध्ययन करेंगे. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि ये मिशन उनको ये पता लगाने में हेल्प करेगा कि सूर्य आखिर इतना गर्म कैसे है, सोलर विंड की उत्पत्ति कैसे हुई और सोलर पार्टिकल लाइट की स्पीड से कैसे ट्रैवल करते हैं.
जरूर पढ़ें: Periya Double Murder Case: CBI कोर्ट का बड़ा फैसला, CPI (M) के पूर्व MLA कुन्हीरामन समेत 14 दोषी करार