/newsnation/media/media_files/2024/12/27/VccjhvbLbZtqnTZgtzc5.jpg)
अद्भुत हुआ प्रयागराज का नजारा Photograph: (Social Media)
Mahakumbh 2025: 13 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहे कुंभ मेले में बाबाओं के दरबार सज चुके हैं. मेले में देश के कोने कोने से बाबाओं के आने का सिलसिला जारी है. कोई बाबा लग्जरी गाड़ियों से पहुंच रहा है तो कोई साइकिल से, कोई गोल्डन बाबा है तो कोई घुड़सवार बाबा, इसी दौरान मेले में एक ऐसे बाबा का आगमन हुआ जिन्हें लोग तिरंगा बाबा कहते हैं. तो वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं. महाकुंभ 2025 में पहली बार अंडर वॉटर ड्रोन को भी तैनात किया जा रहा है.
अखाड़ों ने धूमधाम से निकाली पेशवाई
शंभू पंच अग्नि, परशुराम, अग्नि आदि नामों के अखाड़ों ने बैंड बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से पेशवाई निकाली. शाही अंदाज में शोभा यात्रा ने महाकुंभ छावनी में प्रवेश किया. अग्नि अखाड़े की पेशवाई में सनातन की अद्भुत और अलौकिक वैभव नजर आया. पेशवाई में नागा संन्यासियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाया, जिसे देखकर लोग भाव विभोर हो गए. अग्नि अखाड़े की पेशवाई में हाथी, घोड़े और ऊंट भी शामिल किए गए, जिस पर सवार होकर नागा सन्यासियों को महाकुंभ छावनी में प्रवेश किया.
जरूर पढ़ें: Weather: JK में सीजन की पहली बर्फबारी, दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश, जारी हुआ आफत का ये अलर्ट!
Mark your calendars! The Maha Kumbh Mela 2025 will be held in Prayagraj, Uttar Pradesh, from 13 January to 26 February. Witness India’s unparalleled cultural vibrancy at an event expecting over 350 million visitors. A testament to India’s heritage & organizational excellence! 🇮🇳… pic.twitter.com/DdxQezrEGn
— India in France (@IndiaembFrance) December 26, 2024
जरूर पढ़ें: …जब इस्तीफे पर अड़ गए थे मनमोहन सिंह, दिल को छू लेंगे पूर्व प्रधानमंत्री की बेमिसाल सादगी के अनसुने किस्से
प्रयागराज में अंडर वॉटर ड्रोन तैनात
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में करीब 50 करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. देश के कोने-कोने से पहुंचने वाले ज्यादातर श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे. लिहाजा, यूपी सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं. आसमान से लेकर जमीन तक प्रयागराज को किले में तब्दील किया जा रहा है. ऐसे में प्रयागराज में पानी वाला डेमो भी तैनात किया जा रहा है, जो गंगा जी के 100 मीटर अंदर तक जाकर हर गतिविधि पर नजर रखेगा.
जरूर पढ़ें: कौन सा है दुनिया का इकलौता 10 स्टार होटल? 99% लोग नहीं जानते होंगे जवाब, खूबसूरती देख चौंधिया जाएंगी आंखें!