Mahakumbh 2025: उमड़ा साधु-संतों का हुजूम, पहली बार तैनात किए गए अंडर वॉटर ड्रोन, जानिए- कैसे करेंगे सुरक्षा?

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले के चलते अभी से ही माहौल अद्भुत हो गया. साधु-संतों का हुजूम प्रयागराज की उमड़ा रहा है. वहीं, सुरक्षा के लिए पहली बार अंडर वॉटर ड्रोन तैनात किए गए हैं.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले के चलते अभी से ही माहौल अद्भुत हो गया. साधु-संतों का हुजूम प्रयागराज की उमड़ा रहा है. वहीं, सुरक्षा के लिए पहली बार अंडर वॉटर ड्रोन तैनात किए गए हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Mahakumbh 2025

अद्भुत हुआ प्रयागराज का नजारा Photograph: (Social Media)

Mahakumbh 2025: 13 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहे कुंभ मेले में बाबाओं के दरबार सज चुके हैं. मेले में देश के कोने कोने से बाबाओं के आने का सिलसिला जारी है. कोई बाबा लग्जरी गाड़ियों से पहुंच रहा है तो कोई साइकिल से, कोई गोल्डन बाबा है तो कोई घुड़सवार बाबा, इसी दौरान मेले में एक ऐसे बाबा का आगमन हुआ जिन्हें लोग तिरंगा बाबा कहते हैं. तो वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं. महाकुंभ 2025 में पहली बार अंडर वॉटर ड्रोन को भी तैनात किया जा रहा है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Maharashtra में बड़ा सियासी खेला! सुप्रिया सुले ने बिगाड़ा MVA का पूरा ‘EVM गेम’, बयान से अपनों को ही किया शॉक्ड

अखाड़ों ने धूमधाम से निकाली पेशवाई

शंभू पंच अग्नि, परशुराम, अग्नि आदि नामों के अखाड़ों ने बैंड बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से पेशवाई निकाली. शाही अंदाज में शोभा यात्रा ने महाकुंभ छावनी में प्रवेश किया. अग्नि अखाड़े की पेशवाई में सनातन की अद्भुत और अलौकिक वैभव नजर आया. पेशवाई में नागा संन्यासियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाया, जिसे देखकर लोग भाव विभोर हो गए. अग्नि अखाड़े की पेशवाई में हाथी, घोड़े और ऊंट भी शामिल किए गए, जिस पर सवार होकर नागा सन्यासियों को महाकुंभ छावनी में प्रवेश किया. 

जरूर पढ़ें: Weather: JK में सीजन की पहली बर्फबारी, दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश, जारी हुआ आफत का ये अलर्ट!

जरूर पढ़ें: …जब इस्तीफे पर अड़ गए थे मनमोहन सिंह, दिल को छू लेंगे पूर्व प्रधानमंत्री की बेमिसाल सादगी के अनसुने किस्से

प्रयागराज में अंडर वॉटर ड्रोन तैनात

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में करीब 50 करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. देश के कोने-कोने से पहुंचने वाले ज्‍यादातर श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे. लिहाजा, यूपी सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं. आसमान से लेकर जमीन तक प्रयागराज को किले में तब्दील किया जा रहा है. ऐसे में प्रयागराज में पानी वाला डेमो भी तैनात किया जा रहा है, जो गंगा जी के 100 मीटर अंदर तक जाकर हर गतिविधि पर नजर रखेगा.

जरूर पढ़ें: कौन सा है दुनिया का इकलौता 10 स्टार होटल? 99% लोग नहीं जानते होंगे जवाब, खूबसूरती देख चौंधिया जाएंगी आंखें!

UP News Latest UP News in Hindi Prayagraj up news in hindi When is Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 महाकुंभ Mahakumbh 2025 News in Hindi
      
Advertisment