कौन सा है दुनिया का इकलौता 10 स्टार होटल? 99% लोग नहीं जानते होंगे जवाब, खूबसूरती देख चौंधिया जाएंगी आंखें!

Which is only 10 star hotel in world?: अगर आप होटलों के बारें जानकारी पाने में रूचि रखते हैं, तो यकीन मानिए ये खबर आपके लिए ही है. क्या आपको पता है कि दुनिया का इकलौता 10 स्टार होटल कौन सा है?

Which is only 10 star hotel in world?: अगर आप होटलों के बारें जानकारी पाने में रूचि रखते हैं, तो यकीन मानिए ये खबर आपके लिए ही है. क्या आपको पता है कि दुनिया का इकलौता 10 स्टार होटल कौन सा है?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Burj Al Arab Hotel

दुबई का बुर्ज अल अरब होटल Photograph: (Instagram/burjalarabjumeirahhotel710)

Burj Al Arab Dubai:क्या आपको पता है कि दुनिया का इकलौता 10 स्टार होटल कौन सा है. शायद ही इसका जवाब आपको पता होगा. आप ही नहीं 99 फीसदी लोगों को इस सवाल का जवाब नहीं पता होगा! तो चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब बताते हैं. दुबई का ‘बुर्ज अल अरब’ (Burj Al Arab Dubai) दुनिया का इकलौता 10 स्टार होटल है. इस होटल की खूबसूरती देख आपकी आंखें चौधियां जाएंगी. साथ ही सुविधाओं के मामले में तो कोई और होटल इसके सामने कहीं नहीं टिकता है. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Maharashtra में बड़ा सियासी खेला! सुप्रिया सुले ने बिगाड़ा MVA का पूरा ‘EVM गेम’, बयान से अपनों को ही किया शॉक्ड

एक रात ठहरने का किराया 10 लाख

‘बुर्ज अल अरब’ होटल अपनी अनोखी बनावट और शानदार मेहमाननवाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर है. ये होटल इतना आलीशान है कि इसमें ठहरने वाले लोगों उसके बारे में बयां करने में शब्द कम पड़ जाते हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पीक सीजन में इस होटल में एक रात ठहरने का किया 10 लाख रुपये तक पहुंच जाता है. ‘बुर्ज अल अरब’ 1999 में खोला गया था, जिसके निर्माण में तब एक अरब डॉलर से अधिक का खर्चा आया था.  

जरूर पढ़ें: …जब इस्तीफे पर अड़ गए थे मनमोहन सिंह, दिल को छू लेंगे पूर्व प्रधानमंत्री की बेमिसाल सादगी के अनसुने किस्से

कृत्रिम द्वीप बना है बुर्ज अल अरब

बुर्ज अल अरब होटल (Burj Al Arab Hotel) कृत्रिम द्वीप पर बना हुआ है. इस होटल में ठहरने का अलग ही अनुभव है. लोगों यहां तक कहते हैं कि इस होटल में उनको विलाशिता का ऐसा अनुभव हुआ, जो आजतक किसी होटल में नहीं हुआ होगा.

जरूर पढ़ें:Weather: JK में सीजन की पहली बर्फबारी, दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश, जारी हुआ आफत का ये अलर्ट!

होटल के हर कौने से अरब सागर की खूबसूरती का नजारा दिखता है. गेस्ट इस होटल में हेलीकॉप्टर और रोल्स-रॉयस जैसी कारों में पहुंचते हैं. एचडी टीवी, प्रीमियम साउंड, वर्ल्ड क्लास रेस्टोरेंट्स, आलीशान स्पा, सौना, इनडोर इन्फिनिटी पूल, स्काई व्यू बार, स्विमिंग पूल, रूफटॉप बार, वाटरपार्ट जैसी कई अन्य आलीशान सुविधाएं होटल में है.

जरूर पढ़ें: संभल में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात, शाही मस्जिद के सामने बनेगी पुलिस चौकी, जानिए- क्या हैं ताजा हालात?

ajab gajab news burj al arab Hotel burj al arab jumeirah 10 star hotel 10 star hotel in Dubai 10 star hotel in World 10 star hotel of World 10 star hotel Luxurious 10 star hotel top view offbeat Offbeat News ajab gajab latest offbeat news Offbeat Story Offbeat Latest News Offbeat Hindi News Urvashi Rautela Burj Al Arab ajab gajab khabren Offbeat News In Hindi
Advertisment