/newsnation/media/media_files/2024/12/27/q7mkQfzabCuEgpKwYRS6.jpg)
दुबई का बुर्ज अल अरब होटल Photograph: (Instagram/burjalarabjumeirahhotel710)
Burj Al Arab Dubai:क्या आपको पता है कि दुनिया का इकलौता 10 स्टार होटल कौन सा है. शायद ही इसका जवाब आपको पता होगा. आप ही नहीं 99 फीसदी लोगों को इस सवाल का जवाब नहीं पता होगा! तो चलिए हम आपको इस सवाल का जवाब बताते हैं. दुबई का ‘बुर्ज अल अरब’ (Burj Al Arab Dubai) दुनिया का इकलौता 10 स्टार होटल है. इस होटल की खूबसूरती देख आपकी आंखें चौधियां जाएंगी. साथ ही सुविधाओं के मामले में तो कोई और होटल इसके सामने कहीं नहीं टिकता है.
एक रात ठहरने का किराया 10 लाख
‘बुर्ज अल अरब’ होटल अपनी अनोखी बनावट और शानदार मेहमाननवाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर है. ये होटल इतना आलीशान है कि इसमें ठहरने वाले लोगों उसके बारे में बयां करने में शब्द कम पड़ जाते हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पीक सीजन में इस होटल में एक रात ठहरने का किया 10 लाख रुपये तक पहुंच जाता है. ‘बुर्ज अल अरब’ 1999 में खोला गया था, जिसके निर्माण में तब एक अरब डॉलर से अधिक का खर्चा आया था.
जरूर पढ़ें: …जब इस्तीफे पर अड़ गए थे मनमोहन सिंह, दिल को छू लेंगे पूर्व प्रधानमंत्री की बेमिसाल सादगी के अनसुने किस्से
कृत्रिम द्वीप बना है बुर्ज अल अरब
बुर्ज अल अरब होटल (Burj Al Arab Hotel) कृत्रिम द्वीप पर बना हुआ है. इस होटल में ठहरने का अलग ही अनुभव है. लोगों यहां तक कहते हैं कि इस होटल में उनको विलाशिता का ऐसा अनुभव हुआ, जो आजतक किसी होटल में नहीं हुआ होगा.
होटल के हर कौने से अरब सागर की खूबसूरती का नजारा दिखता है. गेस्ट इस होटल में हेलीकॉप्टर और रोल्स-रॉयस जैसी कारों में पहुंचते हैं. एचडी टीवी, प्रीमियम साउंड, वर्ल्ड क्लास रेस्टोरेंट्स, आलीशान स्पा, सौना, इनडोर इन्फिनिटी पूल, स्काई व्यू बार, स्विमिंग पूल, रूफटॉप बार, वाटरपार्ट जैसी कई अन्य आलीशान सुविधाएं होटल में है.