/newsnation/media/media_files/2024/12/28/ayvbULjdSwjKo48tw2Sd.jpg)
प्लेन क्रैश के लिए पुतिन ने मांगी माफी Photograph: (Social Media)
Vladimir Putin on Azerbaijan Plane Crash: अजरबैजान का एक यात्री विमान हाल ही में कजाकिस्तान में क्रैश हो गया था. अब इस दुखद हादसे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. रूसी अटैक की वजह से अजरबैजान का प्लेन हादसे का शिकार हुआ था. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्लेन क्रैश हादसे को दुखद घटना बताया है. उन्होंने हादसे के लिए अजरबैजान के राष्ट्रपति से माफी भी मांगी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्लेन क्रैश हादसे में कम से कम 36 लोग मारे गए थे.
जरूर पढ़ें: China ने लॉन्च किया आसमानी जंग का ‘सुपर हथियार’, Video रिलीज कर दुनिया में मचाया तहलका! कैसे निपटेगा भारत?
हादसे पर पुतिन ने मांगी माफी
एक रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्लेन क्रैश हादसे को लेकर अजरबैजान के राष्ट्रपति से माफी मांगी है. रूसी ने यूक्रेनी ड्रोन के खिलाफ हमला किया था, लेकिन उसकी चपेट में रूसी हवाई क्षेत्र में मौजूद अजरबैजान का विमान आ गया.
Russian President Vladimir Putin apologised to Azerbaijan's president for a "tragic incident" which happened in Russian airspace involving an Azerbaijan Airlines passenger plane that crashed after air defences were used against Ukrainian drones. Flight J2-8243 crashed on… pic.twitter.com/NOKN3lBAtB
— ANI (@ANI) December 28, 2024
टकराते ही आग का गोला बन गया था विमान
प्लेन क्रैश को लेकर पहले मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये खबर आई थी कि पक्षी के टकरान के चलते अजरबैजान का विमान कंट्रोल खो बैठा और फिर हादसे का शिकार हो गया. ये हादसा बीते बुधवार को था. अजरबैजान की फ्लाइट संख्या जे2-8243 इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास क्रैश हो गया था. विमान जमीन पर टकराते ही आग के गोले में तब्दील गया था.
जरूर पढ़ें:Big News: राजस्थान में खत्म किए गए 9 जिले-3 संभाग, CM भजनलाल शर्मा ने पलटा गहलोत सरकार का फैसला
यहां देखें- प्लेन क्रैश का वीडियो
अजरबैजान के विमान हादसे का वीडियो भी सामने आए थे, जिनमें देखा जा सकता है कि किस तरह प्लेन क्रैश हुआ था. वीडियो में दिखता है कि प्लेन काफी तेज रफ्तार के साथ रनवे की ओर आते हुए दिखता है. प्लेन रनवे से टकराता और फिर आग का गोला बन जाता है. प्लेन के रनवे पर गिरते ही जोरदार धमाका भी होता है और फिर उसके परखच्चे उड़ जाते हैं.
Another video showing the crash of Azerbaijan Airlines Flight 8243 pic.twitter.com/Ze5pQ7Grv9
— BNO News Live (@BNODesk) December 25, 2024