New Year पर विदेश घूमने का है प्लान तो हो जाएं सावधान, इस देश पर टूटा मौसमी कहर! कई घंटे देरी से उड़ रहीं फ्लाइट

UK airport delays: यूरोपीय देश यूके पर मौसमी कहर टूटा हुआ है. बर्फबारी, बारिश और शीतलहर का आतंक देखा जा रहा है. खराब मौसम के चलते फ्लाइटें कई घंटें देरी से उड़ रही हैं.

UK airport delays: यूरोपीय देश यूके पर मौसमी कहर टूटा हुआ है. बर्फबारी, बारिश और शीतलहर का आतंक देखा जा रहा है. खराब मौसम के चलते फ्लाइटें कई घंटें देरी से उड़ रही हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
UK airport delays

यूके पर मौसमी कहर! Photograph: (Social Media)

UK airport delays: वर्ष 2024 खत्म होने में चंद दिन ही बचे हैं. भारत में लोग नए साल के जश्न की तैयारी में लगे हुए हैं. कोई देश में ही पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में घूमने की प्लानिंग कर रहा है, तो कोई विदेश में घूमने की योजना बना रहा है. अगर आपका भी ऐसा ही कुछ प्लान है तो सावधान हो जाएं, यूनाइटेड किंगडम पर मौसमी कहर टूटा हुआ है. इस यूरोपीय देश में बर्फबारी, बारिश और शीत लहर ने कोहराम मचा रखा है. आलम ये है कि देश में कई फ्लाइटों को रद्द किया गया, तो अन्य कई घंटे की देरी से उड़ रही हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Odisha Bus Accident: ओडिशा में बड़ा हादसा, तीर्थयात्रियों की बस पलटने से मचा हाहाकार, 4 लोगों की मौत, 30 घायल

कई घंटें देरी से उड़ रहीं फ्लाइट

अगर पर न्यू ईयर पर यूके ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो आपको सुझाव दिया जाता है कि फ्लाइट संबंधी सभी जानकर ट्रिप पर निकलने पहले जुटा लें. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूके के कई एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते फ्लाइट की उड़ानें जबरदस्त तरीके से प्रभावित हैं.

जरूर पढ़ें: JK से लेकर हिमाचल तक भारी बर्फबारी, मनाली में फंसे 2000 सैलानियों का निकाला गया सुरक्षित, लगा है लंबा जाम!

यहां देखें- वीडियो

भयंकर कोहरे के कारण गैटविक और हीथ्रो एयरपोर्ट पर कई फ्लाइटें कई-कई घंटों की देरी से उड़ रही हैं. इस सिचुएशन के चलते स्थानीय लोगों को ही नहीं बल्कि यूके आने वाले विदेशी लोगों को भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, भारी बर्फबारी, बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.

जरूर पढ़ें:रहस्यों से भरा संभल! पौराणिक काल के जिंदा सबूत मिले, खोज निकाल गए 68 में से 32 तीर्थ, पुलिस चौकी निर्माण शुरू

भीषण बर्फबारी-बारिश का है अनुमान 

नॉर्थ-ईस्ट इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के ज्यादातर हिस्सों में नए साल की पूर्व संध्या से पहले जबरदस्त बर्फबारी, बारिश और तेज शीत लहर चलने का अनुमान जताया गया है. यूके के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि नए साल की पूर्व संध्या से पहले सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में 140 मिलीमीटर बारिश, 20 सेंटीमीटर बर्फबारी और 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं. 

जरूर पढ़ें: China ने लॉन्च किया आसमानी जंग का ‘सुपर हथियार’, Video रिलीज कर दुनिया में मचाया तहलका! कैसे निपटेगा भारत?

Latest World News world news in hindi weather World News heavy rain Snow Fall Cold Wave New Year flights delayed because of Fog foreign trip मौसम cold weather World News Hindi Latest World News In Hindi flights delayed UK Airport delays Foreign Trip on New Year
      
Advertisment