अवैध बांग्लादेशियों पर ताबड़तोड़ एक्शन, पकड़े गए इतने घुसपैठिए मच गया हड़कंप! सभी को किया गया डिपोर्ट

Illegal Bangladeshis: देश के कई राज्यों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश जारी है. दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा से अवैध घुसपैठियों के पकड़े जाने की खबरें आ रही हैं.

Illegal Bangladeshis: देश के कई राज्यों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश जारी है. दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा से अवैध घुसपैठियों के पकड़े जाने की खबरें आ रही हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Illegal Bangladeshis

पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी Photograph: (X/ANI)

Illegal Bangladeshis: देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. कई राज्यों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश जारी है. संदिग्ध लोगों से सघन पूछताछ की जा रही है और उनके जरूरी डॉक्यूमेंट्स को चेक किया जा रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा से अवैध बांग्लादेशियों के पकड़े जाने की खबरें सामने आई हैं. अभी तक इतने बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े जा चुके हैं कि हड़कंप मच गया है. सभी अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया गया है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: देश के पहले केबल ब्रिज का सफल टेस्ट, इंजीनियरिंग का है चमत्कार! ट्रायल रन का रेलमंत्री ने शेयर किया Video

दिल्ली में पकड़े गए 8 बांग्लादेश

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों की तलाश जारी है. पुलिस ने आज यानी रविवार को अवैध नागरिकों की तलाश के लिए अभियान चलाया. सर्च ऑपरेशन में 8 अवैध लोग पकड़े गए. ये सभी किसी वैध भारतीय डॉक्यूमेंट के बिना दिल्ली में रह रहे थे. उनको फोरेनियर रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (एफआरआरओ) के जरिए से उनके देश वापस भेजा गया.

भारत कैसे आए थे ये बांग्लादेशी

पकड़े गए अवैध बांग्लादेशियों की पहचान जहांगीर, उसकी पत्नी परीना बेगम और उनके 6 बच्चों के रूप में हुई है. ये सभी दिल्ली के रंगपुरी इलाके में रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, जहांगीर ने पूछताछ में कबूल किया है कि वो बांग्लादेश के ढाका का रहने वाला है. वह जंगलों के रास्ते और एक्सप्रेस ट्रेनों का उपयोग करके भारत में घुसा था और छिपकर दिल्ली में रह रहा था. वसंत कुज इलाके से भी कुछ बांग्लादेशियों के पकड़े जाने की रिपोर्ट हैं. वहीं, हाल ही में सोनाली शेख नाम की बांग्लादेशी महिला को भी पकड़ा गया था. अभी तक दिल्ली से कई दर्जन अवैध बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं.

जरूर पढ़ें: New Year पर विदेश घूमने का है प्लान तो हो जाएं सावधान, इस देश पर टूटा मौसमी कहर! कई घंटे देरी से उड़ रहीं फ्लाइट

कहां-कहां पकड़े गए बांग्लादेशी

दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए हैं. ये सभी भारत में अवैध रूप से घुसे थे और किसी वैध डॉक्यूमेंट के बिना रह रहे थे. इन राज्यों में पकड़े अवैध बांग्लादेशों के ताजा मामले इस प्रकार हैं–

  • महाराष्ट्र ATS ने नवी मुंबई, ठाणे और सोलापुर से छह महिलाओं सहित 16 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. 

  • त्रिपुरा में अगरतला रेलवे स्टेशन जीआरपी और आरपीएफ की ज्वॉइंट टीम ने 7 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है. 

  • वहीं, पश्चिम बंगाल से भी बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पकड़े गए अवैध बांग्लादेशियों की संख्या 13 है.

जरूर पढ़ें: JK से लेकर हिमाचल तक भारी बर्फबारी, मनाली में फंसे 2000 सैलानियों का निकाला गया सुरक्षित, लगा है लंबा जाम! 

maharashtra national news West Bengal delhi latest-news-hindi National News In Hindi Tripura trending national news Bangladeshis arrested deportation of Bangladeshis Bangladeshis Staged protest latest national news
      
Advertisment