Weather News: पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी से लोगों की मुसीबतें बढ़ी हुई हैं. इन तीनों ही राज्यों में कई नेशनल हाइवे बंद कर दिया गया. खराब मौसम के चलते उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. इतना ही नहीं कई इलाकों में बिजली और पानी का संकट भी गहराया हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने मैदानी राज्यों को लेकर एक बड़ा अलर्ट भी जारी किया है. आइए जानते हैं कि क्या है मौसम का हाल.
जरूर पढ़ें: Sambhal के बाद अब Kanpur में ‘मंदिर अभियान’, शिव टेंपल से हटाया गया अतिक्रमण, ‘किसी ने भी कब्जा किया तो…’
IMD ने जारी किया अलर्ट
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी को देखते हुए एक बड़ा अलर्ट जारी किया है. IMD के वैज्ञानिक डॉक्टर नरेश कुमार ने कहा, ‘...आज से तापमान धीरे-धीरे गिरेगा. हम उम्मीद कर रहे हैं कि उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में तापमान धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा.’ मौसम विभाग का ये अनुमान दर्शा रहा है कि आने वाले दिनों में मैदानी राज्यों में सर्दी का सितम और बढ़ेगा.
जरूर पढ़ें: अवैध बांग्लादेशियों पर ताबड़तोड़ एक्शन, पकड़े गए इतने घुसपैठिए मच गया हड़कंप! सभी को किया गया डिपोर्ट
‘पंजाब-हरियाणा में घना कोहरा’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम अगले दो दिनों तक पंजाब और हरियाणा में घने से बहुत घने कोहरे की उम्मीद कर रहे हैं. हम आज विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा रीजन में ठंडी परिस्थितियों की उम्मीद कर रहे हैं. तापमान सामान्य से अधिक है, हालांकि ये सामान्य के करीब आ जाएगा. हमें अभी दिल्ली में किसी भी शीत लहर की उम्मीद नहीं है.’
जरूर पढ़ें: देश के पहले केबल ब्रिज का सफल टेस्ट, इंजीनियरिंग का है चमत्कार! ट्रायल रन का रेलमंत्री ने शेयर किया Video
पहाड़ी राज्यों में कैसा है मौसम?
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में आज यानी रविवार को भी बर्फबारी हुई है. डोडा में ताजा हिमपात के बाद पूरा इलाका बर्फ की चादर से ढका नजर आया. वहीं, बनिहाल में बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ी है. उत्तराखंड के कई इलाकों में भी भारी बर्फबारी हो रही है. बद्रीनाथ मंदिर परिसर बर्फ की मोटी चादर में ढका दिखा. ऐसा ही नजारा श्री केदारनाथ धाम में भी देखने को मिला.
जरूर पढ़ें: New Year पर विदेश घूमने का है प्लान तो हो जाएं सावधान, इस देश पर टूटा मौसमी कहर! कई घंटे देरी से उड़ रहीं फ्लाइट