Turkey ने अकिंसी ड्रोन से सबको चौंकाया! हवा से टारगेट पर मारी सुपरसोनिक मिसाइल, भारत के लिए टेंशन, क्योंकि…

Akinci drone Turkey: तुर्किए ने यूएवी सेक्टर में बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. उसने अपने बेरेक्टर अकिंसी ड्रोन में लगी सुपरसोनिक मिसाइल से टारगेट हिट करने का सफल परीक्षण किया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Akinci drone Turkey

तुर्किए का अकिंसी ड्रोन Photograph: (Social Media)

Akinci drone Turkey: तुर्किए ने अपने बेरेक्टर अकिंसी ड्रोन (Bayraktar Akinci Drone) से सबको चौंका दिया है. उसने इस ड्रोन से सुपरसोनिक मिसाइल यूएवी-122 दागने का सफल परीक्षण किया है. ऐसा कर तुर्किए ने हवाई ड्रोन युद्ध के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है. तुर्किए ने इस परीक्षण को 26 दिसंबर को किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. तुर्किए का ये परीक्षण भारत की टेंशन बढ़ा सकता है, क्योंकि पाकिस्तान ने तुर्किए से अकिंसी ड्रोन खरीदे हुए हैं और उसके साथ भारत का टकराव जगजाहिर है. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Turtles Smuggling: त्रिची एयरपोर्ट पर 2447 जिंदा कछुए जब्त, जानिए- क्या है तस्करी के पीछे का रहस्य?

तुर्किए ने किया ड्रोन का सफल परीक्षण

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @clashreport ने नाम के हैंडल ने इस ड्रोन के परीक्षण का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे अकिंसी ड्रोन टारगेट को मार गिराता है. पोस्ट में बताया गया है कि तुर्की के बेरेक्टर AKINCI UCAV ने टीवी-सीकर के साथ UAV-122 सुपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. यह मिसाइल की फायर-एंड-अपडेट क्षमता का पहला परीक्षण है.

जरूर पढ़ें: पत्तागोभी का पत्ता खाने से कैसे गई 14 वर्षीय लड़की की जान? सामने आई शॉकिंग वजह, जानिए- क्या बरतें सावधानियां?

यहां देखें- Akinci Drone के सफल परीक्षण का वीडियो

जरूर पढ़ें: Weather: पहाड़ों पर भारी बर्फबारी से बढ़ी मुसीबत, कई हाइवे बंद, उड़ानें प्रभावित, IMD ने जारी किया ये अलर्ट

तुर्किए का अकिंसी ड्रोन कितना घातक

तुर्किए के बेरेक्टर अकिंसी ड्रोन को बेहद घातक बताया जाता है. यह दुश्मन के लक्ष्य को आसानी से खोजकर तबाह कर सकता है. इसमें सुपरसोनिक मिसाइलें लगी हुई हैं. यह ड्रोन तेज, सटीक और सैनिकों की जान को जोखिम में डाले दुश्मन पर हमला करता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि तुर्किए का बेरेक्टर अकिंसी ड्रोन हवाई युद्ध की सूरत बदलने वाला साबित होगा. मिसाइलों के अलावा ये ड्रोन अपने साथ अत्याधुनिक हथियार भी ले जा सकता है. इस ड्रोन में लगी मिसाइल की रेंज 55 किलोमीटर बताई जा गई है.

जरूर पढ़ें: अवैध बांग्लादेशियों पर ताबड़तोड़ एक्शन, पकड़े गए इतने घुसपैठिए मच गया हड़कंप! सभी को किया गया डिपोर्ट

 

Latest World News World News INDIA pakistan Drone Explainer Turkey Missile Supersonic Missile World News Hindi Explainer in Hindi
      
      
Advertisment