America Ukraine Russia: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का कार्यकाल अब कुछ ही दिनों का रह गया है. व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले बाइडेन ने खेला कर दिया है. उन्होंने ऐसा कदम उठाया है कि रूस की सांसें उखड़ जाएंगी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले यूक्रेन के लिए 2.5 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की. रूस से युद्धरत यूक्रेन को इतना भारी भरकम पैकेज मिलना उसके लिए बड़ी राहत है. वो इस पैसे जंग की तस्वीर बदल सकता है.
जरूर पढ़ें: Black Moon: क्या है ब्लैक मून का रहस्य, आज रात आसमान में दिखेगा दुर्लभ नजारा, 2024 को यादगार बनाने का है मौका
रूस को तगड़ा झटका
यूक्रेन तकरीबन 3 सालों से रूस से युद्ध में मुकाबला कर रहा है. अमेरिका समेत अन्य पश्चिमी देशों की मदद के यूक्रेन कभी ऐसा नहीं कर पाता. ये पश्चिमी देशों से मिली मदद का ही नतीजा है कि यूक्रेन इतने लंबे समय से रूस जैसे शक्तिशादी को जबरदस्त टक्कर दे रहा है. हाल ही में यूक्रेन ने रूस में अपने घातक ड्रोनों से कई हमलों को अंजाम दिया और दुश्मन को तगड़ा झटका देने का काम किया है. ऐसे में अब एक बार फिर अमेरिकी से मिली ये आर्थिक मदद यूक्रेन की ताकत को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाएगी.
जरूर पढ़ें: Turkey ने अकिंसी ड्रोन से सबको चौंकाया! हवा से टारगेट पर मारी सुपरसोनिक मिसाइल, भारत के लिए टेंशन, क्योंकि…
यूक्रेन को बड़ी हेल्प के मायने?
एक रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन ने एक बयान में कहा कि उनके कार्यकाल के कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में उनके निर्देश पर अमेरिका इस युद्ध में यूक्रेन की स्थिति को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास करता रहेगा. इसी मकसद को पूरा करने के लिए यूक्रेन को 2.5 बिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता दी गई है. यूक्रेन इस पैसे का इस्तेमाल सैन्य साजो सामान खरीद सकेगा. अमेरिका से यूकेन को मिले इस सैन्य सहायता पैकेज के मायने ये हैं कि जंग अभी और लंबी चलेगी. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि रूस की चुनौतियां अभी खत्म होने वाली नहीं हैं.
जरूर पढ़ें: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे राजनाथ, बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की, जानिए- साल के आखिर में दर्शन करना क्यों अहम?
जरूर पढ़ें: Turtles Smuggling: त्रिची एयरपोर्ट पर 2447 जिंदा कछुए जब्त, जानिए- क्या है तस्करी के पीछे का रहस्य?