/newsnation/media/media_files/2024/12/30/me9LNtgHnxiOuvjMhSVa.jpg)
राजनाथ ने किए बाबा महाकाल के दर्शन Photograph: (X/@rajnathsingh)
Rajnath Singh visits Mahakaleshwar Temple: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज यानी सोमवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां पर राजनाथ सिंह ने गर्भगृह में बाबा महाकाल के दर्शन किए और उनकी विधि विधान से पूजा अर्जना की. उनके साथ आर्मी चीफ और प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल भी मौजूद रहे. साल 2024 के आखिरी दिन ही बचे हैं. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. आइए जानते हैं कि साल के आखिरी दिनों में बाबा महाकाल का दर्शन करना क्यों अहम माना जाता है.
जरूर पढ़ें: Taliban ने महिलाओं को लेकर दिया ये कैसा फरमान, जानकर दंग रह जाएंगे आप, कहेंगे- गजब बेवकूफी है!
‘पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ’
महाकाल मंदिर में दर्शन को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी जानकारी साझा की है. राजनाथ ने एक्स पर लिखा, ‘उज्जैन में आज महाकाल मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यह मंदिर भारत की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है. यहां महादेव से समस्त देशवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. जय महाकाल!’
यहां देंखें तस्वीरें- महाकालेश्वर मंदिर में राजनाथ
उज्जैन में आज महाकाल मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह मंदिर भारत की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है। यहाँ महादेव से समस्त देशवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। जय महाकाल! pic.twitter.com/yAS202UG2I
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 30, 2024
राजनाथ ने विधि विधान से की पूजा अर्जना
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूरे विधि विधान बाबा महाकाल की पूर्जा अर्चना की. उन्होंने मंदिर में मंत्रोच्चारण के बीच बाबा महाकाल का दुग्धाभिषेक किया. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि राजनाथ ने किस तरह से बाबा महाकाल की पूजा-अर्जना की. राजनाथ ने कहा, ‘आज बाबा की कृपा हुई और मुझे बाबा के चरणों में माथा टेकने का अवसर मिला. मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं.
जरूर पढ़ें: Turtles Smuggling: त्रिची एयरपोर्ट पर 2447 जिंदा कछुए जब्त, जानिए- क्या है तस्करी के पीछे का रहस्य?
यहां देखें वीडियो-
#WATCH | Madhya Pradesh: Defence Minister Rajnath Singh offered prayers at Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple in Ujjain pic.twitter.com/wrLtH0dsO1
— ANI (@ANI) December 30, 2024
साल के आखिर में दर्शन करना क्यों अहम?
साल के आखिरी दिनों में अक्सर देखा गया है कि महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है. देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचते हैं. वजह, श्रद्धालु मानते हैं कि साल के आखिरी दिनों में बाबा महाकाल के दर्शन करने से अगले साल की शुरुआत अच्छी रहेगी. बाबा महाकाल की कृपा उन पर बरसेगी और वे उनकी मनोकामनाओं को पूरा करेंगे.