/newsnation/media/media_files/2025/01/01/yP1N6miN0Hagx52f3xTh.jpg)
आतंकी तहव्वुर राणा Photograph: (Social Media)
Tahawwur Rana: आतंक के खिलाफ भारत को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अमेरिका आतंकी तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत को सौंप सकता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है. डिप्लोमेटिक चैनलों के जरिए से आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है. अमेरिका और भारत के लिए बीच प्रत्यर्पण संधि (Extradition Treaty) है, जिसके तहत आतंकी तहव्वुर को भारत को सौंपा जा सकता है. आइए जानते हैं कि आतंकी तहव्वुर राणा कौन है.
जरूर पढ़ें: Delhi-Maharashtra से 41 बांग्लादेशी घुसपैठिए अरेस्ट, ऐसे हुए थे दाखिल हैरान करता है रूट, रैकेट का भंडाफोड़
कौन है आतंकी तहव्वुर राणा (Who is terrorist Tahawwur Rana?)
आतंकी तहव्वुर राणा लंबे समय से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर है. वजह, आतंकी तहव्वुर राणा 26/11 मुंबर टैरर अटैक में शामिल है. उसका पूरा नाम तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Hussain Rana) है. वह पाकिस्तान मूल का कनाडाई बिजनेसमैन है.
US court approves extradition of 26/11 attack accused Tahawwur Rana to India
— ANI Digital (@ani_digital) May 18, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/kbDYYjnBPf#TahawwurRana#extradition#2008Mumbaiterrorattacks#Pakistanpic.twitter.com/olIf4VfZZo
मुंबई पुलिस ने 26/11 हमलों में 405 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी, जिसमें तहव्वुर हुसैन राणा का भी नाम था. तहव्वुर हुसैन राणा पर आरोप है कि वो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़ा है.
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के क्या मायने?
भारत लगातार कहता आया है कि 26/11 हमलों के दोषियों को बख्शेगा नहीं. उनको सलाखों को पीछे भेज कर ही दम लेगा. अमेरिका से तहव्वुर राणा के प्रत्यपर्ण की कोशिश इस दिशा में किया जा रहा बड़ा कदम है. भारत के पास सबूत हैं कि आतंकी तहव्वुर राणा हमलों में लिप्त था.
जरूर पढ़ें: Turkey ने अकिंसी ड्रोन से सबको चौंकाया! हवा से टारगेट पर मारी सुपरसोनिक मिसाइल, भारत के लिए टेंशन, क्योंकि…
हेडली की थी मदद
चार्जशीट में, मुंबई पुलिस ने उल्लेख किया है कि आतंकी तहव्वुर राणा ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली ( David Coleman Headley) की मदद की थी. आरोप है कि हेडली ने ही मुंबई हमलों की रेकी की थी. अगर आतंकी राणा भारत की गिरफ्त में आता है, तो मुंबई अटैक के दोषियों तक पहुंचने की राह खुल सकेगी.