Tahawwur Rana: भारत को बड़ी कामयाबी! जानिए- कौन है आतंकी तहव्वुर राणा, जिसे US सौंपने को तैयार

Tahawwur Rana: आतंकी तहव्वुर राणा जल्द ही भारत की गिरफ्त में आएगा. अमेरिका उसके प्रत्यार्पण को तैयार हो गया. आइए जानते हैं कि आतंकी तहव्वुर राणा कौन है और भारत को उसके प्रत्यर्पण के क्या मायने?

Tahawwur Rana: आतंकी तहव्वुर राणा जल्द ही भारत की गिरफ्त में आएगा. अमेरिका उसके प्रत्यार्पण को तैयार हो गया. आइए जानते हैं कि आतंकी तहव्वुर राणा कौन है और भारत को उसके प्रत्यर्पण के क्या मायने?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Tahawwur Rana

आतंकी तहव्वुर राणा Photograph: (Social Media)

Tahawwur Rana: आतंक के खिलाफ भारत को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अमेरिका आतंकी तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत को सौंप सकता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है. डिप्लोमेटिक चैनलों के जरिए से आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है. अमेरिका और भारत के लिए बीच प्रत्यर्पण संधि (Extradition Treaty) है, जिसके तहत आतंकी तहव्वुर को भारत को सौंपा जा सकता है. आइए जानते हैं कि आतंकी तहव्वुर राणा कौन है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Delhi-Maharashtra से 41 बांग्लादेशी घुसपैठिए अरेस्ट, ऐसे हुए थे दाखिल हैरान करता है रूट, रैकेट का भंडाफोड़

कौन है आतंकी तहव्वुर राणा (Who is terrorist Tahawwur Rana?)

आतंकी तहव्वुर राणा लंबे समय से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर है. वजह, आतंकी तहव्वुर राणा 26/11 मुंबर टैरर अटैक में शामिल है. उसका पूरा नाम तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Hussain Rana) है. वह पाकिस्तान मूल का कनाडाई बिजनेसमैन है.

मुंबई पुलिस ने 26/11 हमलों में 405 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी, जिसमें तहव्वुर हुसैन राणा का भी नाम था. तहव्वुर हुसैन राणा पर आरोप है कि वो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़ा है.

जरूर पढ़ें: Black Moon: क्या है ब्लैक मून का रहस्य, आज रात आसमान में दिखेगा दुर्लभ नजारा, 2024 को यादगार बनाने का है मौका

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के क्या मायने?

भारत लगातार कहता आया है कि 26/11 हमलों के दोषियों को बख्शेगा नहीं. उनको सलाखों को पीछे भेज कर ही दम लेगा. अमेरिका से तहव्वुर राणा के प्रत्यपर्ण की कोशिश इस दिशा में किया जा रहा बड़ा कदम है. भारत के पास सबूत हैं कि आतंकी तहव्वुर राणा हमलों में लिप्त था.

जरूर पढ़ें: Turkey ने अकिंसी ड्रोन से सबको चौंकाया! हवा से टारगेट पर मारी सुपरसोनिक मिसाइल, भारत के लिए टेंशन, क्योंकि…

हेडली की थी मदद

चार्जशीट में, मुंबई पुलिस ने उल्लेख किया है कि आतंकी तहव्वुर राणा ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली ( David Coleman Headley) की मदद की थी. आरोप है कि हेडली ने ही मुंबई हमलों की रेकी की थी. अगर आतंकी राणा भारत की गिरफ्त में आता है, तो मुंबई अटैक के दोषियों तक पहुंचने की राह खुल सकेगी.

जरूर पढ़ें: रूस के इस एक्शन से दहशत में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की! क्या यूक्रेन के लिए तबाही लेकर आने वाला है नया साल?

national news INDIA latest-news-hindi America National News In Hindi Explainer 26/11 Mumbai terror attack Tahawwur Rana extradition Tahawwur Rana Extradition clearence national news hindi news trending national news Tahawwur Rana extradition of Tahawwur Rana 26/11 mumbai attach tahawwur rana latest news tahawwur rana news Explainer in Hindi latest national news
      
Advertisment