Russia Ukraine War: क्या नया साल यूक्रेन के लिए बड़ी तबाही लेकर आने वाला है? ये सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है क्योंकि रूस के हालिया एक्शन ने उसे परेशान कर दिया है. तकरीबन तीन साल से चल रही जंग को रूस अब निर्णायक मोड़ पर ले जाना चाहता है. इसके लिए उसने अपने किलर ड्रोन्स का प्रॉडक्शन डबल कर दिया है. रूस के इस कदम से यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की दहशत में हैं. आइए जानते हैं इस मामले में क्या है पूरी खबर?
जरूर पढ़ें: Trains Delay: कोहरे ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, देरी से चल रहीं इतनी गाड़ियां, सफर से पहले जरूर देखें लिस्ट
रूस ने बढ़ाया ड्रोन पोडक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रूस ने तातारस्तान में अपनी ड्रोन फैक्ट्री में प्रोडक्शन बढ़ा दिया है. इसके लिए रूस और अफ्रीकी युवाओं की भर्ती की जा रही है. सैन्य विशेषज्ञों ने सैटेलाइट इमेज को प्रोसेस कर दावा किया है कि तातारस्तान में रूस ने 55 प्रतिशत क्षमता बढ़ाई है. जारी दस्तावेज़ों के अनुसार, इस अपग्रेड के बाद तातारस्तान की अलाबुगा फैक्ट्री अब शहीद-136 ड्रोन की मुख्य उत्पादक बन गई है. इस फैक्ट्री का सितंबर 2025 तक 6,000 ड्रोन बनाने का अनुबंध है.
जरूर पढ़ें: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे राजनाथ, बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की, जानिए- साल के आखिर में दर्शन करना क्यों अहम?
फैक्ट्री ने सप्लाई किए 6000 ड्रोन
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फैक्ट्री ने पहले ही इस टारगेट को पूरा कर लिया है यानी तय समय से एक साल पहले ही, दिसंबर 2024 तक अलाबुगा फैक्ट्री ने 6000 ड्रोन की सप्लाई कर दी है. इसके लिए मौजूदा फैक्ट्री कॉम्पलेक्स में दो अतिरिक्त इमारतों का निर्माण किया गया है. यही नहीं, रूस ने यूक्रेन के ड्रोन हमलों को देखते हुए इस ड्रोन फैक्ट्री की सुरक्षा भी चाक-चौबंद कर दी है. दावा है कि रूस इन ड्रोन्स के निर्माण के लिए चीन के इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल करेगा.
जरूर पढ़ें: Turkey ने अकिंसी ड्रोन से सबको चौंकाया! हवा से टारगेट पर मारी सुपरसोनिक मिसाइल, भारत के लिए टेंशन, क्योंकि…
जरूर पढ़ें: Black Moon: क्या है ब्लैक मून का रहस्य, आज रात आसमान में दिखेगा दुर्लभ नजारा, 2024 को यादगार बनाने का है मौका