नए साल में दिल्ली-NCR में और होगा चमन, नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे विमान, सोनीपत से दौड़ेगी हाइड्रोजन ट्रेन

Delhi NCR Developments Projects: नए साल 2025 का आज पहला दिन है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि इस साल दिल्ली एनसीआर में कौन-कौन से प्रोजेक्ट बनकर तैयार होंगे.

Delhi NCR Developments Projects: नए साल 2025 का आज पहला दिन है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि इस साल दिल्ली एनसीआर में कौन-कौन से प्रोजेक्ट बनकर तैयार होंगे.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Delhi NCR News

दिल्ली-NCR में शुरू होंगे ये प्रोजेक्ट Photograph: (Social Media)

Noida Airport and Hydrogen Train: नए साल 2025 का आगाज हो चुका है. नव वर्ष में दिल्ली-एनसीआर में और चमन होगा, क्योंकि इस साल कई विकास की कई परियोजनाएं पूरी होंगी. अप्रैल में नोएडा एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ान भरेंगी. वहीं, हरियाणा के सोनीपत में मार्च तक पटरी पर हाइड्रोन ट्रेनें दौड़ सकती हैं. इनसे देश में यातायात की सुविधाएं तो और आसान होंगी ही वहीं देश आर्थिक रूप से मजबूत भी होगा. आइए डेवलपमेंट के इन प्रोजेक्ट के बारे में डिटेल में जानते हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: सनातन धर्म पर केरल CM की विवादित टिप्पणी, BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिया आड़े हाथ, दिया ये चैलेंज

नोएडा एयरपोर्ट

नोएडा एयरपोर्ट की शुरुआत होते ही एनसीआर को दूसरे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी. बीते साल 2024 के दिंसबर पर इस एयरपोर्ट पर उड़ानों का ट्रायन रन शुरू हुआ है. ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि अप्रैल में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्री सेवाओं की शुरुआत हो सकती है. यह एयरपोर्ट 1334 हेक्टेयर के विशाल मैदान में बना है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि यहां से दुबई, सिंगापुर और ज्यूरिख के लिए इंटरनेशनल फ्लाइटें मिलेंगी. साथ ही घरेलू उड़ानों और कार्गों उड़ानों की भी सुविधा भी मिलेगी. 

जरूर पढ़ें: Manmohan Singh Memorial Row: यहां बन सकता है पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक, केंद्र ने शुरू की प्रक्रिया

हाइड्रोजन ट्रेनें

अब वो दिन दूर नहीं जब देश में भी हाइड्रोजन ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती हुई दिखेंगी. भारत दुनिया का ऐसा पांचवां देश होगा जहां हाइड्रोन ट्रेनें चलेंगी. बता दें कि अभी स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी और चीन ऐसे देश हैं, जहां हाइड्रोजन ट्रेनें चल रही हैं. अभी हरियाणा के सोनीपत से हाइड्रोजन ट्रेनों को चलने की तैयारी है. ये ट्रेनें सोनीपत से जींद के बीच 140 किमो\घंटे की रफ्तार से चलेंगी. इन ट्रेनों के लिए जींद में 3 हजार किलो हाइड्रोजन स्टोर के लिए प्लांट बनाया गया है. इस ट्रेन में आठ से 10 कोच होंगे. यह देश की पहली प्रदूषण रहित ट्रेन होगी.

जरूर पढ़ें: Tahawwur Rana: भारत को बड़ी कामयाबी! जानिए- कौन है आतंकी तहव्वुर राणा, जिसे US सौंपने को तैयार

नये साल में NCR में और क्या होगा नया?

नए इनके अलावा नए साल में दिल्ली-एनसीआर में और भी कुछ नया होगा. इनके अलावा द्वारका एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट, सोनीपत में बनेंगे वंदे भारत स्लीपर रैक, फरीदाबाद-नोएडा पुल, खरखौदा में मारुति प्लांट से कारों की मैन्युफैक्टचरिंग शुरू होगी और दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के बागपत तक हिस्सा खुलेगा.

जरूर पढ़ें: Extra-Marital Affair: दूसरे की बीवी से भारी पड़ गई आशिकी, छत पर चढ़ते ही हुआ ऐसा कांड, वायरल हो रहा Video

Haryana national news noida-airport latest-news-hindi National News In Hindi Delhi NCR Noida noida airport authority national news hindi news Sonipat trending national news latest national news Hydrogen Train
      
Advertisment