Happy New Year: 2025 का धमाकेदार आगाज, इस साल होंगी ये 7 बड़ी चीजें, जो देश को देंगी नई दिशा!

Happy New Year: नव वर्ष 2025 का आगाज धमाकेदार रहा है. इस साल देश में कई ऐसी चीजें होंगी, जो देश को नई दिशा देंगी. आइए जानते हैं इस साल देश में क्या होने वाला है खास?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
mahakumbh bjp rss

2025 के बड़े इवेंट्स Photograph: (Social Media)

Happy New Year: नव वर्ष 2025 आगाज जबरदस्त रहा है. देश में लोगों ने बड़े ही उल्लास और उमंग से नया साल सेलिब्रेट किया. युवा डांस पार्टियों में जश्न में डूबे नजर आए. लोगों ने अपने परिजनों और मित्रों को फोन कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. मंदिरों में भी लोगों का तांता लगा रहा है. उन्होंने भगवान की पूजा कर अपने नए साल की शुरुआत की. ये साल कई मायनों में खास रहने वाला है. इस साल देश में 10 बड़ी चीजों होंगी, जो देश को नई दिशा देने का काम करेंगी.

Advertisment

जरूर पढ़ें: नए साल में दिल्ली-NCR में और होगा चमन, नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे विमान, सोनीपत से दौड़ेगी हाइड्रोन ट्रेन

1. महाकुंभ की शुरुआत

साल 2025 के शुरुआती महीने में ही यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत होगी. 13 जनवरी से शुरू होने वाला ये महामेला 26 फरवरी 2025 तक चलेगा.

2. RSS के पूरे होंगे 100 साल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के इस साल 100 वर्ष पूरे होंगे. आरएसएस विजयादशमी के दिन अपना स्थापना दिवस मनाएगा. इस संगठन की स्थापना 1925 में केशव बलिराम हेडगेवर ने की थी. संघ को दुनिया का सबसे बड़ा गैर-सरकारी संगठन माना जाता है. 

जरूर पढ़ें: सनातन धर्म पर केरल CM की विवादित टिप्पणी, BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिया आड़े हाथ, दिया ये चैलेंज

3. BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष

बीजेपी के लिए 2025 का साल काफी अहम रहने वाला है. पार्टी इस साल अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेगी. फरवरी 2025 तक नए बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव होने की संभावना है. वर्तमान में जेपी नड्डा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

4. टैक्स को लेकर आएगा नया सिस्टम

देश में इस साल नया टैक्स सिस्टम आ सकता है. ऐसी कायसें लगाई जा रही हैं कि इस सिस्टम के आने से टैक्स रेट सिंपलीफाई हो सकती हैं.

5. बीएमसी के होंगे चुनाव

एशिया के सबसे अमीर कॉरपोरेशन बीएमसी के भी इस साल चुनाव होंगे. लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव के बाद अब इस चुनाव में भी महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.

जरूर पढ़ें: Manmohan Singh Memorial Row: यहां बन सकता है पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक, केंद्र ने शुरू की प्रक्रिया

6. जनगणना होगी

देश में इस साल जनगणना चक्र में बदलाव आएगा. इस साल देश में जनगणना शुरू होगी, जो 2026 तक चलेगी. आने वाले सालों में जनगणना चक्र 2035, 2045 और 2055 होगा.

7 दो राज्यों में विधानसभा, छह राज्यों में उपचुनाव 

इस साल दिल्ली और बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे. वहीं, देश के छह राज्यों में उपचुनाव होंगे. जिन राज्यों में इस साल उपचुनाव होंगे वे हैं- उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और केरल.

जरूर पढ़ें: Tahawwur Rana: भारत को बड़ी कामयाबी! जानिए- कौन है आतंकी तहव्वुर राणा, जिसे US सौंपने को तैयार

 

happy new year BMC Election Delhi assembly Election national news trending national news BJP list of events National News In Hindi bihar-assembly-election RSS latest national news national news hindi news
      
Advertisment