New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/02/G45uhX9hv0e506h6t9dE.jpg)
ममता का बीएसएफ पर बड़ा आरोप Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ममता का बीएसएफ पर बड़ा आरोप Photograph: (Social Media)
Mamata on BSF: बांग्लादेशी घुसपैठियों का मसला गंभीर होता जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. सीएम ममता ने केंद्र पर पलटवार करते हुए कहा कि टीएमसी इस तरह का काम नहीं करती है, इसलिए उसे बदनाम नहीं करें. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘बीएसएफ बांग्लादेश से भारत मेें घुसपैठ करा रही है. हमारे पास खबर है.’ बता दें कि दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े जा रहे हैं.
जरूर पढ़ें: 'घुसपैठियों की नर्सरी बन गया है पश्चिम बंगाल’, गिरिराज का CM ममता पर तीखा प्रहार, जरूर सुनना चाहिए बयान
West Bengal CM Mamata Banerjee says, "People are entering through BSF Islampur, through Sitai, through Chopra, we have news. Why are you not protesting? The border is in the hands of BSF. If anyone thinks that they are intruding into Bengal and maligning the Trinamool, let… pic.twitter.com/CI7pEU3vQ7
— ANI (@ANI) January 2, 2025
सीएम ममता ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मसले को लेकर जमकर बीएसएफ पर निशाना साधा. सीएम ममता ने कहा, ‘लोग (बांग्लादेशी घुसपैठिए) इस्लामपुर, सीताई, चोपड़ा के रास्ते से घुस रहे हैं. हमारे पास खबर है. आप विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं. सीमा बीएसएफ के हाथ में है.’ बता दें सीएम ममता का बयान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘पश्चिम बंगाल सरकार पहले बांग्लादेशियों के लिए रेड कारपेट बिछाती है. पश्चिम बंगाल बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए नर्सरी बन गया है.’
जरूर पढ़ें: Delhi-Maharashtra से 41 बांग्लादेशी घुसपैठिए अरेस्ट, ऐसे हुए थे दाखिल हैरान करता है रूट, रैकेट का भंडाफोड़
सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, ‘अगर किसी को लगता है कि वे बंगाल में घुसपैठ कर रहे हैं और तृणमूल को बदमान कर रहे हैं, तो उनको चेतावनी दी जानिए चाहिए कि तृणमूल कांग्रेस ये काम नहीं करती है. बीएसएफ के गलत कामों का समर्थन करके तृणमूल को गाली न दें.’
Kolkata, West Bengal: CM Mamata Banerjee says, "I am telling DG Rajeev Kumar to investigate from where BSF is allegedly helping people to enter because the border is under BSF's control, not ours. Visa regulations are also managed by the Center, not us. We don’t have details of… pic.twitter.com/ySExUP8oYZ
— IANS (@ians_india) January 2, 2025
सीएम ममता ने इस मसले पर डीजी राजीव कुमार से जांच करने की मांग की. उन्होंने कहा कि, ‘मैं डीजी राजीव कुमार से कह रही हूं कि वे जांच करें कि बीएसएफ कथित तौर पर कहां से लोगों को प्रवेश करने में मदद कर रही है, क्योंकि सीमा बीएसएफ के नियंत्रण में है, हमारे नहीं.’
#WATCH | West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee said, "... We want peace to prevail there as well as here... This (infiltration) is a very internal work of BSF, and the central government also has a blueprint for this, if there was no blueprint of the central government then… pic.twitter.com/VmN1JGHxvH
— ANI (@ANI) January 2, 2025
बांग्लादेशी घुसपैठियों के मसले पर ममता ने केंद्र सरकार पर भी हमला किया. सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'हम चाहते हैं कि वहां भी शांति बनी रहे और यहां भी... ये (घुसपैठ) बीएसएफ का बहुत ही अंदरूनी काम है और केंद्र सरकार के पास इसका ब्लूप्रिंट भी है, अगर केंद्र सरकार का ब्लूप्रिंट नहीं होता तो ये नहीं होता.'
जरूर पढ़ें: अवैध बांग्लादेशियों पर ताबड़तोड़ एक्शन, पकड़े गए इतने घुसपैठिए मच गया हड़कंप! सभी को किया गया डिपोर्ट