Mamata on BSF: ‘बांग्लादेश से भारत में घुसैपठ करा रही BSF, TMC को नहीं करें बदनाम’, ममता का केंद्र पर हमला

Mamata on BSF: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मसले पर केंद्र सरकार और बीएसएफ पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, 'सीमा पर बीएसएफ घुसपैठ करा रही है.'

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Mamata on BSF

ममता का बीएसएफ पर बड़ा आरोप Photograph: (Social Media)

Mamata on BSF: बांग्लादेशी घुसपैठियों का मसला गंभीर होता जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. सीएम ममता ने केंद्र पर पलटवार करते हुए कहा कि टीएमसी इस तरह का काम नहीं करती है, इसलिए उसे बदनाम नहीं करें. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘बीएसएफ बांग्लादेश से भारत मेें घुसपैठ करा रही है. हमारे पास खबर है.’ बता दें कि दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े जा रहे हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: 'घुसपैठियों की नर्सरी बन गया है पश्चिम बंगाल’, गिरिराज का CM ममता पर तीखा प्रहार, जरूर सुनना चाहिए बयान

‘बीएसएफ के हाथ है बॉर्डर’

सीएम ममता ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मसले को लेकर जमकर बीएसएफ पर निशाना साधा. सीएम ममता ने कहा, ‘लोग (बांग्लादेशी घुसपैठिए) इस्लामपुर, सीताई, चोपड़ा के रास्ते से घुस रहे हैं. हमारे पास खबर है. आप विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं. सीमा बीएसएफ के हाथ में है.’ बता दें सीएम ममता का बयान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था,  ‘पश्चिम बंगाल सरकार पहले बांग्लादेशियों के लिए रेड कारपेट बिछाती है. पश्चिम बंगाल बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए नर्सरी बन गया है.’ 

जरूर पढ़ें: Delhi-Maharashtra से 41 बांग्लादेशी घुसपैठिए अरेस्ट, ऐसे हुए थे दाखिल हैरान करता है रूट, रैकेट का भंडाफोड़

‘TMC को नहीं करें बदनाम’

सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, ‘अगर किसी को लगता है कि वे बंगाल में घुसपैठ कर रहे हैं और तृणमूल को बदमान कर रहे हैं, तो उनको चेतावनी दी जानिए चाहिए कि तृणमूल कांग्रेस ये काम नहीं करती है. बीएसएफ के गलत कामों का समर्थन करके तृणमूल को गाली न दें.’

सीएम ममता ने इस मसले पर डीजी राजीव कुमार से जांच करने की मांग की. उन्होंने कहा कि, ‘मैं डीजी राजीव कुमार से कह रही हूं कि वे जांच करें कि बीएसएफ कथित तौर पर कहां से लोगों को प्रवेश करने में मदद कर रही है, क्योंकि सीमा बीएसएफ के नियंत्रण में है, हमारे नहीं.’

ममता का केंद्र पर हमला

बांग्लादेशी घुसपैठियों के मसले पर ममता ने केंद्र सरकार पर भी हमला किया. सीएम ममता बनर्जी ने कहा, 'हम चाहते हैं कि वहां भी शांति बनी रहे और यहां भी... ये (घुसपैठ) बीएसएफ का बहुत ही अंदरूनी काम है और केंद्र सरकार के पास इसका ब्लूप्रिंट भी है, अगर केंद्र सरकार का ब्लूप्रिंट नहीं होता तो ये नहीं होता.'

जरूर पढ़ें: अवैध बांग्लादेशियों पर ताबड़तोड़ एक्शन, पकड़े गए इतने घुसपैठिए मच गया हड़कंप! सभी को किया गया डिपोर्ट

BJP national news Mamata Banerjee tmc latest-news-hindi National News In Hindi national news hindi news trending national news Bangladeshi infiltrators Bangladeshi Illegal Bangladeshi in india Bangladeshi Immigrants bangladeshi infiltrator latest national news
      
      
Advertisment